Zepto Delivery Boy: बेंगलुरु में एक हैरान करने वाली घटना में जेप्टो के डिलीवरी बॉय ने कथित तौर पर गलत पते को लेकर एक कस्टमर पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी विष्णुवर्धन ने कस्टमर शशांक पर मुक्कों से हमला किया. यह घटना 21 मई को शहर के बसवेश्वर नगर इलाके में हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि विष्णुवर्धन ने शशांक पर कई बार मुक्के मारे, जबकि उनके परिवार वाले बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.
जेप्टो वाले ने मारे मुक्के ही मुक्के
शुरुआत में एक महिला डिलीवरी बॉय से बात कर रही थी. इसके बाद शशांक बाहर आए और आरोपी से बहस शुरू हो गई. महिला ने पार्सल लिया और घर के अंदर चली गई, लेकिन शशांक और डिलीवरी बॉय के बीच बहस बढ़ गई, जो जल्द ही हिंसक हो गई. शशांक ने बताया कि डिलीवरी बॉय ने दावा किया कि दिए गए पते में गड़बड़ी थी, जिसके बाद उसने उन पर हमला कर दिया. वीडियो में दिखता है कि शशांक ने आरोपी की बाइक का नंबर प्लेट फोटो खींचने की कोशिश की, तभी एक अन्य महिला ने उनका फोन छीन लिया. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने शशांक पर सात मुक्के मारे. परिवार वालों के बार-बार अनुरोध के बाद आरोपी ने शशांक को छोड़ा.
#Bengaluru man Shashank S, has alleged he was assaulted by a #Zepto delivery agent. pic.twitter.com/XeACdj6zid
— Manish Kumar (@sengermanish) May 25, 2025
खोपड़ी में फ्रैक्चर होने की जानकारी
शशांक ने बताया कि हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं. उनकी निचली पलक के पास की हड्डी टूट गई और बाद में उन्हें खोपड़ी में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली. अगर वह एक हफ्ते में ठीक नहीं हुए तो उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है. घटना के बाद जेप्टो ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और पीड़ित की मदद करने का वादा किया. कंपनी ने कहा, "हमें इस घटना पर खेद है. हम पीड़ित की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएंगे." बसवेश्वरनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि दोषी को पकड़ा जा सके.