Zomato Delivery Agent Video: जोमैटो का एक डिलीवरी एजेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार वजह समय पर खाना पहुंचाना नहीं, बल्कि उसकी कमाल की बाइक राइडिंग है. वायरल वीडियो में वह एजेंट पहाड़ी रास्तों पर इतनी तेजी और स्टाइल में बाइक चला रहा है कि लोग उसे 'MotoGP राइडर' कहने लगे हैं. उसका कंट्रोल और स्पीड देखकर हर कोई हैरान है.
हाड़ी रास्ते पर दिखाई ऐसी स्पीड कि Video देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी!
वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी एजेंट को एक सुनसान पहाड़ी रास्ते पर बेहद तेज और सटीक अंदाज़ में बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. उसका स्टाइल और कंट्रोल इतना शानदार है कि वह किसी प्रोफेशनल बाइक रेसर जैसा लग रहा है. वीडियो देखकर कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह एक आम डिलीवरी एजेंट है. सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के हो गए.
Born to be a Rider, Forced to be a delivery boy!! pic.twitter.com/gYktmYdKcC
— Aastha(@aas_sthaa) May 26, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
यह वीडियो सबसे पहले @tanmayarnav नामक क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘adrenalinee.junkies’ पर पोस्ट किया था. बाद में इसे एक्स पर @aas_sthaa नाम की यूजर ने 26 मई को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "जन्म से राइडर, मजबूरी में डिलीवरी बॉय." वायरल इस वीडियो को अब तक 3 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों बार इसे लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई तो अपने काम से प्यार कर रहा है." यूजर ने लिखा, "डिलीवरी बॉय तो फायर है." एक यूजर ने लिखा, "भाई ये केक ले कर जा रहा है क्या." हालाकि, इस वीडियो ने दिखा दिया है कि हर इंसान के अंदर कोई न कोई खास टैलेंट छिपा होता है, बस मौका मिलने की जरूरत होती है.