Watch : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के होश उड़ दिए हैं. लोग इस पर मजाक में कह रहे हैं, “गोली मारी श्याम को, लगी घनश्याम को.” दरअसल, ये वीडियो एक युवक के बाइक स्टंट का है, जिसमें वह चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टाइल मारता दिख रहा है. फिर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए वह एक पैर पर बैलेंस बनाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है. इस मोड़ पर सभी को लगता है कि अब कुछ बड़ा हादसा हो जाएगा. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
स्टंट देख दंग रह गए लोग!
मगर वीडियो के आखिर में जो मोड़ आता है, उसने दर्शकों को चौंका दिया और हंसी में भी डाल दिया. यह मजेदार क्लिप X हैंडल @gharkekalesh से 18 मई को शेयर की गई थी. खबर लिखे जाने तक इसे 2.52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साढ़े तीन हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही, कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं.
स्टंट का वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?
Lol pic.twitter.com/nuo1b8I1lN
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 18, 2025
एक यूजर ने मजाक में लिखा, "करे कोई, भुगते कोई!" वहीं दूसरे ने कहा, "कमाल का ट्विस्ट है! गिरना तो सामने वाले को चाहिए था, लेकिन पिस गया पीछे वाला." एक और शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा, "गोली श्याम को मारी, लगी घनश्याम को!" कुल मिलाकर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और कई तो यही कह रहे हैं कि जब किस्मत साथ न दे, तो ऐसा ही होता है. सिर्फ 11 सेकंड का यह वीडियो सीधी सड़क पर चल रही बाइक्स का है. एक बाइकर पूरी स्टाइल में चलते बाइक पर खड़ा होकर स्टंट करता दिखाई देता है. बात यहीं खत्म नहीं होती, वो चलती बाइक पर एक पैर से बैलेंस बनाने की कोशिश करता है, और तभी संतुलन गड़बड़ा जाता है.