trendingNow1773738
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

पाकिस्तान के पेशावर में मदरसे के पास ब्लास्ट, 7 की मौत, 70 घायल

 हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस के मुताबिक, मदरसे में एक शख्स ने बैग के साथ प्रवेश किया. बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो गया. 

Anas Malik|Updated: Oct 27, 2020, 11:07 AM IST
Share

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में डिर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक मदरसे के पास ब्लास्ट हो गया. बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. बम धमाके में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे हैं. हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस के मुताबिक, मदरसे में एक शख्स ने बैग के साथ प्रवेश किया. बाद में बैग में रखे बम में धमाका हो गया. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. . 

एसएसपी (ऑपरेशन) मंसून अमन ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके की कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि अब तक 7 शव अस्पताल लाए गए हैं. 70 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकार अजीम ने बताया कि ब्लास्ट मदरसे के भीतर कुरान की क्लास के दौरान हुआ. किसी ने मदरसे के भीतर बैग रखा जिससे विस्फोट हुआ. 

घायलों में कई की हालत गंभीर है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. पेशावर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा की प्रांतीय राजधानी भी है. इसकी सीमा अफगानिस्तान से मिलती है. हाल के वर्षों में पेशावर में इस तरह की आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कट्टरपंथियों ने पूरे पाकिस्तान के मदरसे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. दो दिन पहले ही क्वेटा शहर बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे.  

(इनपुट: भाषा से भी)

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"773751","source":"Bureau","author":"","title":"पाकिस्तान : पेशावर में मदरसे के पास ब्लास्ट, 7 बच्चों की मौत","timestamp":"2020-10-27 10:49:42","section":"","slug":"","section_id":"","content":"","playTime":"PT3M23S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/2710ZNYB_PAK_BLAST_BREAKING_10AM_HINDI.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/world/video/pakistan-bomb-blast-near-peshawars-madrasa-more-than-50-injured/773751","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2020/10/27/00000003_23.jpg?itok=-pK75XMD","section_url":""}{}