trendingNow11581519
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

PAK गर्ल यूपी के लड़के पर हुई फिदा; लूडो खेलते हुआ प्‍यार; अब्बा ने पेश की मिसाल!

Pakistani girl Ludo: लूडो तो आप भी खेलते ही होंगे, लेकिन असली गेम तो यूपी के इस लड़के ने जीता है. दरअसल, ऑनलाइन गेम खेलते हुए पाकिस्‍तान की एक लड़की को यूपी के एक लड़के से प्‍यार हो गया है. उन्‍होंने जैसे-तैसे शादी भी की, लेकिन फिर दोनों को बिछड़ना पड़ा. जानिए पूरी कहानी. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो
ritesh |Updated: Feb 22, 2023, 12:45 PM IST
Share

Online gaming romance: ऑनलाइन लूडो खेलने का ट्रेंड लॉकडाउन में बहुत बढ़ा था. हम आपको पाकिस्‍तान की ऐसी लड़की की कहानी बता रहे हैं. जो गेम खेलते-खेलते यूपी के एक लड़के को प्‍यार कर बैठी और ये ऑनलाइन गेमिंग का रोमांस यहीं नहीं थमा. दोनों ने शादी करने की भी प्‍लानिंग की. यूपी का ये लड़का जिसका नाम मुलायम बताया गया है. वह उसे नेपाल के रास्‍ते से भारत लेकर आ गया. इसके बाद दोनोंं प्रेमी बिहार के बिरगंज गए और वहां से बेंगलुरु चले गए. आप जानकर हैरान होंगे इस पाकिस्‍तानी लड़की ने आधार कार्ड भी बनवा लिया और उसके बाद पासपोर्ट के लिए भी अप्‍लाई कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.    

पाकिस्‍तान में कहां रहती थी ये लड़की? 

ये लड़की पाकिस्तान के हैदराबाद से पिछले साल सितंबर में लापता हुई थी और इसे जनवरी 2023 में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. इस लड़की के घर वालों का कहना है कि हमारी बेटी घर लौट आयी है. इकरा जीवानी सितंबर 2022 में भारत-नेपाल बॉर्डर से भारत पहुंच गयी थी और उसने उत्तर प्रदेश के एक युवक जो सिक्‍योरिटी गार्ड है. उससे शादी कर ली. लड़की के पिता सुहैल जीवानी का कहना है कि हम लोग पहले ही काफी परेशानी से गुजर चुके हैं और अब हम आगे बढ़ना चाहते हैं.  

पिता ने कही ये बात 

सुहैल ने कहा है कि, ‘‘ मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस मुद्दे पर बात करे, जो हुआ सो हुआ. हां, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हमारी बेटी वापस लौट आयी है और हम आज रात ही लाहौर से जा रहे हैं.’’

भारत सरकार ने भेजा वापस 

रिपोर्ट में बताया गया है कि इकरा जिवानी ने अपना नाम रवा यादव कर लिया था और उसने फर्जी तरीके से इस नाम का आधार कार्ड भी बनवा लिया था. उसने भारतीय पासपोर्ट के लिए भी अप्‍लाई कर दिया था. खुफिया विभाग की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद पाकिस्तानी लड़की ने अपने घर जाने की बात कही. खुफिया एजेंसी ने इकरा जिवानी की छानबीन पूरी करने के बाद उसे वापस पाकिस्तान भेजने का निर्णय लिया और अटारी बॉर्डर पर उसे पाकिस्तान के रेंजर्स को सौंप दिया.  

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}