Best Horror Movie: इन दिनों दर्शकों में हॉरर कंटेंट देखने का शौक काफी बढ़ा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हॉरर फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी की रूह कांप जाएगी. हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में खूब देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेस्ट हॉरर फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपकी रातों की नींद ही उड़ जाएगी.
Best Horror Movie: आप भी हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आज आपके लिए हम एक बेस्ट फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपकी नींद ही उड़ जाएगी. इस फिल्म को अकेले देखना आपके लिए थोड़ा मुश्किल है. फिल्म के हर सीन को देखने के बाद आपके शरीर का एक-एक अंग कांपने लगेगा. चलिए बताते हैं आपको इस फिल्म का नाम-
दरअसल, आज हम आपके लिए 13 साल पुरानी जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का नाम '1920: ईविल रिटर्न्स' है. यह फिल्म साल 2012 में आई थी. फिल्म में हर एक कलाकार ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और अपने अभिनय से दर्शकों को काफी डराया है. अगर आपको डरावनी फिल्में देखने का शौक है तो आपको एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.
फिल्म '1920: ईविल रिटर्न्स' को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आपको आफताब शिवदासानी, टिया बाजपेयी, विद्या मालवडे और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए थे. सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था और आज भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं. फिल्म के हर सीन को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.
इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. इसकी कहानी साल 1920 के आस-पास सेट की हुई है. आप देखेंगे कि एक लड़की को एक लड़के से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों के एक-दूसरे से मिलने से पहले उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की थी.
अगर आपको डरावनी फिल्में देखना पसंद है तो आपको एक बार इसे जरूर देखना चाहिए. अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे यूट्यूब पर फ्री में घर बैठे देख सकते हैं. इस फिल्म को यूट्यूब पर अब तक करीब 110 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.