trendingPhotos2606829
PHOTOS

12वीं क्लास में की पहली फिल्म, अभी है सिर्फ 19 साल की ये खूबसूरत हसीना, लुक में अपनी ही 'सुपरस्टार मां' को कर देती हैं फेल

इस एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 19 साल है. मगर 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही पहली फिल्म की शूटिंग कर डाली थी. बल्कि सेट पर ही एग्जाम की तैयारी भी करती थीं. कहने को ये सुपरस्टार फैमिली से आती हैं. पिता इंडस्ट्री के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो मां ने 90 के दशक में राज किया है. चलिए इनसे आपको रूबरू करवाते हैं.

 

Share
Advertisement
1/6
राशा थडानी की बायोग्राफी
राशा थडानी की बायोग्राफी

वैसे तो आपने अभी तक अंदाजा लगा लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि 90 की सुपरस्टार लेडी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं जो इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म आजाद को लेकर चर्चा में हैं. राशा, जिस तरह फैंस के बीच पॉपुलर हैं, ये दिखाता है कि वह बॉलीवुड में लंबा टिकने वाली हैं.

2/6
राशा थडानी की पहली फिल्म
राशा थडानी की पहली फिल्म

राशा थडानी का जन्म 16 मार्च 2005 में हुआ. जब वह 12वीं में थीं तो उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी. आजाद की शूटिंग तो उन्होंने 12वीं के दौरान ही की थी. बीच में सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हुई थी जहां सेट पर राशा एग्जाम की पढ़ाई करती दिखी थीं. दरअसल उनका भूगोल का पेपर था तो वह शूटिंग और पढ़ाई दोनों कर रही थीं.

3/6
राशा थडानी की उम्र
राशा थडानी की उम्र

राशा थडानी अभी सिर्फ 19 साल की हैं और उन्होंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी कर ली है. आजाद फिल्म में राशा के अपोजिट अमन देवगन हैं जो अजय देवगन की फैमिली से आते हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो गई है.

 

4/6
रवीना टंडन की असली बेटी?
रवीना टंडन की असली बेटी?

अगर लोग ये सवाल भी करते हैं कि क्या राशा, रवीना टंडन की असली बेटी हैं. ये सवाल इसलिए क्योंकि रवीना ने दो बेटियां गोद भी ली थी. इसलिए कुछ फैंस को कंफ्यूजन होती है. रवीना टंडन और अनिल थडानी के चार बच्चे हैं. रवीना की दो बेटियां गोद ली हुई हैं जिनका नाम है पूजा और छाया. जबकि उनके बायोलॉजिकल बच्चे भी दो हैं. एक बेटा रणबीर थडानी और एक बेटी राशा थडानी.

 

5/6
राशा थडानी की एजुकेशन
राशा थडानी की एजुकेशन

राशा की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह फिल्मों के साथ साथ पढ़ भी रही हैं. उन्होंने 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया. वह फिलहाल बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं और फर्स्ट ईयर में हैं.

 

6/6
राशा थडानी की बायोग्राफी
राशा थडानी की बायोग्राफी

राशा की बायोग्राफी पर आते हैं. उनका पूरा नाम  राशाविशाखा थडानी है. उनके नाम का मतलब है बारिश की पहली बूंद. राशा की मां ने तो बेटी का नाम कमर पर टैटू में गुदगुदाया हुआ है. बात करें राशा के पिता की तो अनिल थडानी फेमस डिस्ट्रीब्यूटर हैं जिनकी कंपनी का नाम एए फिल्म्स है.





Read More