trendingPhotos2867544
PHOTOS

27 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, भाई-बहन के प्यार को देख कांप उठे थे दुश्मन भी, रक्षाबंधन पर इस बार देखें जरूर

Blockbuster Film: आज हम आपको रक्षाबंधन पर बनी भाई-बहन के अटूट प्यार की ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोग फूट फूटकर रोने लगे थे. इस फिल्म ने उस वक्त कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस को मालमाल कर दिया था. खास बात है कि इसमें उस वक्त बॉलीवुड के चार दिग्गज सितारों का आमना-सामना हुआ था.चलिए आपको 27 साल पुरानी इस धमाकेदार फिल्म के बारे में बताते है. 

 

Share
Advertisement
1/6
रक्षाबंधन पर जरूर देखें ये मूवी
रक्षाबंधन पर जरूर देखें ये मूवी

अगर आप रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते पर बनी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको लिए परफेक्ट हो सकती है.इस मूवी में भाई-बहन का अटूट प्यार भी दिखाया गया है साथ ही वो इमोशन दिखाया गया है जो आजकल की धूमधड़ाकों वाली फिल्मों से गायब है.

2/6
जबरदस्त है कहानी
जबरदस्त है कहानी

इस फिल्म का नाम 'बंधन' है. फिल्म में सलमान खान पूजा के भाई राजू का रोल निभाया है. जबकि पूजा का किरदार  अश्विनी भावे ने प्ले किया है. इसके साथ ही सलमान के जीजा जैकी श्रॉफ बने हैं. जिनकी बहन और सलमान की गर्लफ्रेंड रंभा बनी है. फिल्म का निर्देशन के मुरली मोहन राव और राजेश मलिक ने किया था.

 

3/6
बहन-भाई का अटूट प्यार
बहन-भाई का अटूट प्यार

फिल्म में दिखाया गया है कि राजू अपनी बड़ी बहन पूजा के बहुत प्यार करता है. वो अपनी बड़ी बहन के लिए कुछ भी कर सकता है. पूजा की शादी ठाकुर सूरज प्रताप से होती है जिसका किरदार जैकी ने निभाया है. जैकी और पूजा की शादी में राजू यानी कि सलमान खान बतौर दहेज बहन के साथ आता है.

4/6
सलमान खान का पॉपुलर डायलॉग
सलमान खान का पॉपुलर डायलॉग

बचपन से ही राजू अपने जीजा की किसी भी बात को टालता नहीं है. फिल्म में एक डायलॉग है- जो जीजा कहेंगे मैं वो करूंगा. काफी फेमस हुआ था. लेकिन, जैकी का अफेयर किसी और से चलने लगता है और वो उससे शादी भी करने वाला होता है. इस दौरान फिल्में कई चीजें ऐसी होती है जो चौंकाने वाली होती है.

5/6
5 करोड़ बजट कमाए 21 करोड़
5 करोड़ बजट कमाए 21 करोड़

आखिर में राजू अपने जीजा जी को रक्षा जान पर खेलकर करता है. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी थी. इस मूवी को 5.75 करोड़ के बजट में बनाया गया था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर 21.45 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था.

 

6/6
कहां देखें मूवी
कहां देखें मूवी

हालांकि, जबरदस्त कलेक्शन करने के बाद भी इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग काफी कम 4.8 है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

 





Read More