trendingPhotos2870663
PHOTOS

177 एपिसोड वाली खौफनाक सीरीज, जब पूरी दुनिया पर बरपा मौत का कहर, आ चुके हैं 11 सीजन, 1738 दिनों से OTT पर मचा रही तबाही

OTT Trending Horror Series: अगर आप डरावनी फिल्मों और सीरीज के दीवाने हैं, तो ये बात आपको ज़रूर पसंद आएगी. आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसने करीब 15 साल पहले लोगों को इतनी बुरी तरह डरा दिया था कि कई दिनों तक लोग रात में सो नहीं पाए थे. ये कोई आम हॉरर शो नहीं था, बल्कि इसका हर एपिसोड लोगों के रोंगटे खड़े कर देता था. अब तक इसके 11 सीजन आ चुके हैं और आज भी इसका खौफ लोगों को याद है.

Share
Advertisement
1/5
अब तक की सबसे खौफनाक सीरीज
अब तक की सबसे खौफनाक सीरीज

एक वक्त की बात है, जब पूरी दुनिया अचानक एक खौफनाक आफत की चपेट में आ जाती है. लोग अपने घर-बार छोड़कर भागने लगते हैं. सड़कें सुनसान हो जाती है और चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ खामोशी और डर का माहौल होता है. पहले जो लोग एक-दूसरे की मदद किया करते थे, अब वही जानवरों की तरह बर्ताव करने लगते हैं और एक दूसरे को ही मारने लगते हैं. इस सीरीज का एक-एक सीन देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी और एक ही बात मुंह से निकलेगी ये कभी सच ना हो. 

2/5
इस सीरीज को देख कांप जाएगी रूह
इस सीरीज को देख कांप जाएगी रूह

हॉलीवुड और साउथ की तरह ही बॉलीवुड में भी एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में औप सीरीज बनी हैं, जिन्होंने लोगों को खूब डराया. आज हम आपको की एक ऐसी ही जबरदस्त हॉरर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ओटीटी पर आते ही तहलका मचा दिया था. इस सीरीज ने लोगों को खूब डराया. इसको काफी पसंद भी किया, जिसका अंदाजा इसकी रेटिंग और एक के बाद एक आए 11 सीजन से लगाया जा सकता है. आज भी लोग इसको बार-बार देखना पसंद करते हैं. 

3/5
15 साल पहले आई थी ये सीरीज
15 साल पहले आई थी ये सीरीज

अब बात कर रहे हैं 15 साल पहले आई हॉरर-थ्रिलर सीरीज 'द वॉकिंग डेड' की है. ये एक अमेरिकी हॉरर ड्रामा सीरीज है जिसे फ्रैंक डाराबॉन्ट ने बनाया था. इसकी कहानी रॉबर्ट किर्कमैन की एक कॉमिक बुक पर आधारित है. इस शो की शुरुआत 31 अक्टूबर, 2010 को हुई थी और इसका आखिरी एपिसोड 20 नवंबर, 2022 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरीज के टोटल 11 सीजन हैं और इसमें 177 एपिसोड हैं. कहानी की शुरुआत एक पुलिस अफसर रिक ग्राइम्स से होती है. 

4/5
पूरी दुनिया पर बरसता है मौत का कहर
पूरी दुनिया पर बरसता है मौत का कहर

कहानी की शुरुआत में पुलिस अफसर रिक ग्राइम्स कोमा से जागता है, जिसके बाद उसको ये पता चलता है कि पूरी दुनिया में एक अजीब सा वायरस फैल चुका है, उसकी चपेट में आकर लोग जॉम्बीज यानी वॉकर्स बन चुके हैं और शहर में कुछ ही लोग जिंदा बचे हैं जो इनसे बचने के लिए ईधर से उधर छिपते फिर रहे हैं. रिक का किरदार एंड्रयू लिंकन ने निभाया है. साथ ही नॉर्मन रीडस, मेलिसा मैकब्राइड, लॉरेन कोहन और जेफ्री डीन मॉर्गन जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

5/5
IMDb पर भी मिली धांसू सीरीज
IMDb पर भी मिली धांसू सीरीज

इस सीरीज को बनाने में काफी बड़ी रकम खर्च हुई, जो हर सीजन के हिसाब से अलग-अलग रही. इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है. जहां इसके 11 सीजन आपको एक साथ मिल जाएंगे. इस सीरीज को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं, ये सीरीज पिछले 1738 दिनों से ओटीटी पर जमकर धूम मचा रही है और काफी देखी जा रही है. लोग इस सीरीज को बार-बार देख सकते हैं. 12 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रेट किया है. 





Read More