Mahesh Babu Blockbuster Movie: एक ऐसी कहानी, जिसमें एक्शन और कॉमेडी का धमाकेदार मेल देखने को मिलता है. इस फिल्म में देशभक्ति के साथ-साथ परिवार के इमोशंस को भी खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म की शुरुआत एक मिशन से होती है, जहां सेना के जवानों की बहादुरी को दिखाया जाता है. कहानी में एक प्रोफेसर और उसके परिवार की मुश्किलें भी जुड़ी हैं, जो एक भ्रष्ट नेता से परेशान हैं. ये फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है.
कहानी एक आर्मी मेजर की है, जो अपने साथी के परिवार को उसकी मौत की खबर देने के लिए कर्नूल जाता है. रास्ते में उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जो धीरे-धीरे उससे प्यार करने लगती है. कर्नूल पहुंचने पर उसे पता चलता है कि परिवार पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. वो उन्हें बचाने के लिए सामने आता है और एक भ्रष्ट नेता से भिड़ जाता है. हालांकि, कहानी के बीच-बीच में कुछ हंसी के पल भी आते हैं, जो खूब गुदगपदाते हैं.
हम यहां 5 सास पहले 2020 में आई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सरिलेरु नीकेवरु' की बात कर रहे हैं, इस फिल्म को अनिल रविपुडी ने लिखा और निर्देशित किया था. इसमें महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, विजयशांति, प्रकाश राज और राजेंद्र प्रसाद जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म महेश बाबू की हिट फिल्मों की लिस्ट में से एक हैं. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया था. इसे श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, जी. महेश बाबू एंटरटेनमेंट और ए.के. एंटरटेनमेंट्स ने मिलकर बनाया था.
फिल्म में महेश बाबू ने मेजर अजय कृष्णा का दमदार किरदार निभाया है, जो बहादुर और ईमानदार सैनिक है. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता था. वे न केवल अपने साथी की जिम्मेदारी निभाता है, बल्कि एक परिवार को भी भ्रष्ट नेता से बचाता है. विजयशांति ने इसमें एक सशक्त लेडी प्रोफेसर की भूमिका निभाई है, जो अन्याय के खिलाफ खड़ी रहती है. वहीं, रश्मिका मंदाना ने एक मस्तीभरी लड़की का किरदार निभाती हैं, जो हीरो से दिल लगा बैठती है.
फिल्म 'सरिलेरु नीकेवरु' की कहानी में भ्रष्ट नेता के खिलाफ लड़ाई, परिवार की इज्जत की रक्षा और देशभक्ति के इमोशंस को खास तौर से दिखाती है और साथ ही समाझ की हकीकत को सामने रखती है. अजय कृष्णा सिर्फ दुश्मनों से नहीं लड़ता, बल्कि समाज को सुधारने की कोशिश भी करता है. खास बात ये है कि वो नेता को जेल नहीं भेजता, बल्कि उसे सेना में भर्ती करवा देता है, ताकि वो डिसिप्लिन सीख सके. इस फिल्म का क्लाइमैक्स काफी इंप्रेसिव है, जो लोगों को पसंद आता है.
विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 75 करोड़ रुपये था और इसने दुनिया भर में लगभग 214.8 करोड़ रुपये की कमाई की. कुछ समय बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्मन अमेजन प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीन कर दिया गया. जहां यह लंबे समय तक ट्रेंड में रही. दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया और इसके गाने 'माइंड ब्लॉक' व 'ही इज सो क्यूट' आज भी लोकप्रिय हैं. ये फिल्म महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.