trendingPhotos2867382
PHOTOS

4 फिल्मों को निगलकर सबसे खूंखार बनी 2 घंटा 10 मिनट की ये फिल्म, बुलेट की रफ्तार से कर रही सारे रिकॉर्ड का खात्मा, दो तो थी ब्लॉकबस्टर

2025 Biggest Hit Film: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक फिल्म ऐसी है जो तहलका मचा रही है.इस फिल्म ने सभी की नाक में दम कर दिया है.इतना ही नहीं इस मूवी ने एक साथ 4 फिल्मों को कुचल दिया है. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

Share
Advertisement
1/5
सबसे खूंखार मूवी
सबसे खूंखार मूवी

इस फिल्म का नाम 'महावतार नरसिम्हा' है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन से बुलेट की रफ्तार से दौड़ रही है. इस की राह में जो भी मूवी आ रही है उसे मसलकर ये अपना नया रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में इस फिल्म के नाम अब तक 2 रिकॉर्ड  कर चुकी है और कुल 4 फिल्मों को निगल चुकी है.

2/5
पुरानी कहानी नया रंग रूप
पुरानी कहानी नया रंग रूप

2 घंटा 10 मिनट की इस मूवी ने 10 दिन तक 91.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस माइथोलॉजिकल फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के देखकर मेकर्स भी गदगद है. फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और उनके अवतार भगवान नरसिम्हा की है.

 

3/5
5 भाषाओं में गाड़े झंडे
5 भाषाओं में गाड़े झंडे

मेकर्स के मुताबिक .ये फिल्म ग्रास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 105 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ये फिल्म 2 डी और 3 डी दोनों में रिलीज हुई थी है. जिसे हिंदी सहित 5 भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं. 

 

4/5
दो इंटरनेशनल फिल्म को धोया
दो इंटरनेशनल फिल्म को धोया

इस फिल्म ने इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मन: एक्क्रॉस स्पाइडर- वर्स' को मात दे दी है. इसका भारत में कलेक्शन 53.2 करोड़ था.इसके अलावा 'कुंग फू पांडा' को भी कलेक्शन के मामल में पछाड़ दिया है. 'कुंग फू पांडा 4' ने भारत में कुल कलेक्शन 32.50 करोड़ किया था. लिहाजा, 'महावतार नरसिम्हा' भारत में छप्पड़फाड़ कमाई करने वाली हाईएस्ट बिगेस्ट एनिमेटेड मूवी बन गई है. 

 

5/5
बनाए दो रिकॉर्ड
बनाए दो रिकॉर्ड

खास बात है कि इस मूवी ने दो इंटरनेशनल फिल्मों के अलावा दो और फिल्मों को फेल कर दिया है. ये दोनों फिल्में 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' है. इन दोनों अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का पंहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 24.75 करोड़ और 'धड़क 2' का कुल कलेक्शन 11.4 करोड़ है. इस तरह से दो इंटरनेशनल फिल्म और दो बॉक्स ऑफिस की फिल्म को एक साथ मात देकर 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

 





Read More