trendingPhotos2866123
PHOTOS

इस मूवी की दहाड़ से कांप उठा बॉक्स ऑफिस, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और 'धड़क 2' मिनटों में हुई पस्त, कलेक्शन में 100% उछाल

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की जंग हो रही है. ऐसे में नई और पुरानी फिल्मों के बीच बाजी कौन मार रहा है इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. लेकिन, एक तरफ 25 जुलाई को थिएटर में आई भगवान नरसिंह की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' है तो वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2'. 

Share
Advertisement
1/6
तीन फिल्मों की जबरदस्त टक्कर
तीन फिल्मों की जबरदस्त टक्कर

इन तीनों में से एक फिल्म ऐसी है जिसने दो फिल्मों को कलेक्शन के मामले में कुचलकर रख दिया है.

2/6
सन ऑफ सरदार का हाल
सन ऑफ सरदार का हाल

सबसे पहले बात करते हैं सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन (शनिवार) को इसका कलेक्शन बढ़कर 7.50 करोड़ रुपये तक किया. इस तरह दो दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 14.25 करोड़ हो गई.

3/6
धड़क 2 का हाल
धड़क 2 का हाल

'धड़क 2' की बात करें तो sacnilk के मुताबिक 'धड़क 2' ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.दूसरे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से महज दो दिन में ये फिल्म कुल मिलाकर 7.10 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाईं.

4/6
महावतार नरसिम्हा का 9वें दिन भी जलवा
महावतार नरसिम्हा का 9वें दिन भी जलवा

वहीं, 25 जुलाई को आई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की बात करें तो इस इकलौती फिल्म में अजय देवगन सहित तृप्ति डिमरी को भी मात दे दी है. 

5/6
दोनों फिल्मों को पछाड़ बनीं नंबर 1
दोनों फिल्मों को पछाड़ बनीं नंबर 1

इस फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में इस फिल्म ने  44.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद 8वें (शुक्रवार) दिन 7.7 करोड़ और 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 15.4 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से ये फिल्म अभी तक 85.79 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

6/6
कमाई में 100% जंप
कमाई में  100% जंप

सिर्फ दूसरे शनिवार की बात करें तो इसने 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों को धूल चटाकर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रही.यानी कि दूसरे शनिवार को इसकी कमाई में जंप 100% रहा. 

 





Read More