2025 Blockbuster Film: अगर आप एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो इस साल आई ये फिल्म आप जरूर देखें. इस फिल्म में ना केवल एक्शन और ड्रामा भरपूर है. बल्कि भाई और बहन की ऐसी कहानी दिखाई गई है जो आपको रक्षाबंधन के त्योहार को भी बेहतरीन बना देगी. यानी कि अगर आप परिवार के साथ किसी धमाकेदार एक्शन वाली फिल्म और इमोशन का तड़के वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो ये इकलौती फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. थिएटर में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर खतरनाक साबित हो रही है.
2 घंटा 31 मिनट की इस तेलुगू फिल्म में ऐसा मसाला दिखा.जो हर किसी को पसंद आ रहा है. यहां तक कि कई ऐसे प्वाइंट दिखाए गए हैं कि इसे लोग अपनी रियल लाइफ से कनेक्ट करके भी कई सीन देख रहे हैं. इस धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम 'थम्मुडु'है.
इस फिल्म का डायरेक्शन वेणु श्रीराम ने किया है. जिसमें नितिन, स्पतमी गौड़ा और वर्षा बोलम्मा लीड रोल में है. फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन और इमोशन दिखाए गए हैं जो आपको अंदर से हिलाकर रख देगा.
इस फिल्म की कहानी नितिन और उसकी खोई हुई बहन की है. नितिन अपनी दोस्त चित्रा के सुझाव के बाद एक मिशन पर निकलता है. वो मिशन है अपनी खोई हुई बहन को ढूंढना. जब वो उसे ढूंढ लेता है तो उसे पता चलता है कि वो अब झांसी किरणमयी के नाम से जानी जाती है. एक सरकारी अधिकारी के रूप में काम करती है.
झांसी एक फैक्ट्री में हुई खतरनाक घटना की सच्ची रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती है. इस रिपोर्ट को रोकने के लिए फिल्म का विलेन झांसी को कैद करने के लिए कुछ गुंडे भेजता है. जब तक कि वो उस कंपनी के दस्तावेजों पर साइन करने के लिए रेडी नहीं हो जाती. जय को ना केवल अपनी बहन को खतरे से बचाना है बल्कि उसकी असली पहचान बताने के लिए उसे ढूंढना भी है.
ये फिल्म 4 जुलाई को थिएटर में आई थी. इसका बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 75 करोड़ है और कलेक्शन करीबन 9.22 करोड़ कर पाईय. लिहाजा, आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. लेकिन, 1 अगस्त को ओटीटी पर आते ही धमाल मचा रही है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 3.8 है.