trendingPhotos2867318
PHOTOS

रोज 26 लाख, साल के 95 करोड़... कौन है सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले इंडियन सीईओ? गूगल के सुंदर पिचाई भी रह गए पीछे!

जब बात इंडियन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की होती है, तो नाम आता है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का, जिनकी सैलरी हमेशा सुर्खियों में रहती है. लेकिन अब उन्हें पछाड़ते हुए एक भारतीय आईटी कंपनी के सीईओ ने टॉप सैलरी पाने वालों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है. ये शख्स हैं सी विजयकुमार, जो एचसीएलटेक के सीईओ हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विजयकुमार ने कुल 94.6 करोड़ रुपये की कमाई की है, यानी औसतन रोजाना 26 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी!

Share
Advertisement
1/5
क्या है सैलरी ब्रेकअप?
क्या है सैलरी ब्रेकअप?

एचसीएलटेक की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सी विजयकुमार को 15.8 करोड़ रुपये का बेसिक पे, 13.9 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस, 56.9 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म RSUs और ₹1.7 करोड़ का एक्स्ट्रा बोनस मिला. उनकी सैलरी में पिछले साल के मुकाबले 7.9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कंपनी के नॉर्मल कर्मचारियों को औसतन सिर्फ 3.1% का इन्क्रीमेंट मिला.

2/5
सुंदर पिचाई रह गए पीछे
सुंदर पिचाई रह गए पीछे

अगर तुलना की जाए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से, तो वित्तीय वर्ष 2024 में उनकी कुल सैलरी 10.73 मिलियन डॉलर यानी करीब 90 करोड़ थी. इसमें उनका बेस पे $2 मिलियन (16 करोड़) और सबसे बड़ा हिस्सा 8.27 मिलियन डॉलर (यानी 69 करोड़) उनके पर्सनल सिक्योरिटी के लिए था. इस तरह विजयकुमार की कमाई सुंदर पिचाई से भी ज्यादा हो गई है.

3/5
कितनी ज्यादा है ये सैलरी?
कितनी ज्यादा है ये सैलरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, सी विजयकुमार की सैलरी कंपनी के अन्य कर्मचारियों की मीडियन सैलरी से 662.5 गुना ज्यादा है. कंपनी में वर्तमान में 1,67,316 स्थायी कर्मचारी और 56,104 सब्सिडियरी कर्मचारी कार्यरत हैं.

4/5
क्यों मिला इतना बड़ा पैकेज?
क्यों मिला इतना बड़ा पैकेज?

एचसीएलटेक की रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 16 से वित्तीय वर्ष 25 के बीच कंपनी ने सी विजयकुमार की अगुवाई में 9.3% का रेवन्यू सीएजीआर, 8.1% EBIT सीएजीआर और 6.9% नेट इनकम सीएजीआर दर्ज किया है. इसके अलावा, 100 मिलियन डॉलर देने वाले क्लाइंट्स की संख्या 8 से बढ़कर 22, $50 मिलियन क्लाइंट्स 19 से 52 और $20 मिलियन क्लाइंट्स 75 से 138 हो गए हैं.

5/5
आगे क्या?
आगे क्या?

बोर्ड ने अब उनके रिवाइज्ड पैकेज को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में उनकी सैलरी बढ़कर $18.6 मिलियन (₹154 करोड़) हो जाएगी. यानी आने वाले साल में विजयकुमार रोजाना लगभग 42 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करेंगे. एचसीएलटेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने कहा कि AI जैसी तकनीकों के कारण इंडस्ट्री बदलाव के दौर में है. हमें खुद को तेजी से बदलना होगा. हम चुनौतीपूर्ण माहौल में भी आगे बढ़ने को तैयार हैं.





Read More