Janhvi Kapoor Beautiful Lehenga Look: इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अगर फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म और जान्हवी-सिद्धार्थ की जोड़ी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की कुछ बेहद खूबसूरतस फोटोज वायरल हो रही हैं, जो एक इवेंट की हैं. इन तस्वीरों में जान्हवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं, जिनको देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाए.
अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं जान्हवी कपूर की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. फोटोज में जान्हवी व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीरों उनकी खूबसूरती एकदम चांदी सी चमक रही है. उनकी स्माइल से लेकर उनका अंदाज फैंस उनकी हर एक बात के दीवाने हो गए.
इन फोटोज में जान्हवी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता है, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाए. जान्हवी कपूर इस बार एक खास और रॉयल अंदाज में नजर आईं. उन्होंने ऑफ-शोल्डर डिजाइन वाला हेवी एंब्रॉयडरी लहंगा पहना, जिसमें गोल्डन और सिल्वर वर्क का शानदार मेल था. लहंगे के साथ मैचिंग चोली और लंबा ट्रेल वाला दुपट्टा उनके लुक में राजकुमारी जैसा टच दे रहा था. फ्लोर-लेंथ स्कर्ट पर किए गए बारीक डिजाइन और सीक्विन वर्क ने आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना दिया.
जान्हवी कपूर के इस खूबसूरत से आउटफिट को डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया था, जो अपने यूनिक और ड्रीमी कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. गौरव के इस डिजाइन में हैंड एंब्रॉयडरी, शिमरी सीक्विन और फ्लोरल मोटिफ्स का शानदार मेल देखने को मिला, जो इस से और ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है. साथ ही दुपट्टे पर किया गया थ्रेड और पर्ल वर्क इसे और भी खास बना रहा था. लहंगे का कलर पैलेट ऑफ-व्हाइट और पेस्टल शेड्स में था, जो इसे बेहद एलिगेंट लुक दे रहा था
जान्हवी ने अपने लुक को मिनिमल लेकिन क्लासी रखा. उन्होंने हेयर को स्लीक बन में बांधा और न्यूड मेकअप के साथ शाइनी हाइलाइटर का इस्तेमाल किया. गले में स्टोन जड़ित चोकर नेकलेस और कानों में छोटे स्टड्स उनके लुक को बैलेंस कर रहे थे. हाथ में मिनिमल ज्वेलरी और ब्रॉन्ज टोन मेकअप ने इस रॉयल लुक को और भी उभार दिया. रेड कार्पेट पर उनका ये अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा था. उनका ये प्रिंसेस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसकी वे खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कहानी है. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स ने संभाला है. इस फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं 'परदेसिया', जिसे सोनू निगम और कृष्णकली साहा ने गाया है और 'भीगी साड़ी'. इन दोनों ही गानों को फैंस का ढेर सारा प्यार भी मिला. फिल्म की शूटिंग केरल की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है और ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी.