Bollywood Superhit Raksha Bandhan Song: ऐसा कहा जाता है कि बातों से ज्यादा जज्बात गानों में नजर आते हैं. गानों में वो सभी इमोशंस सामने आ जाते हैं, जिनको बयां कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे बेहद से गाने हैं, जिनमें प्यार-मोहब्बत के अलावा माता-पिता और भाई-बहनों के बीच के रिश्तों को भी बयां करते हैं. ऐसा ही एक गाना 3 साल पहले आया था, जिसे सुनने के बाद किसी की भी आंखें नम हो जाए.
पहली बार जब ये गाना आया तो हर सुनने वालों की आंखें भर आईं. इसमें बचपन की यादें, साथ बिताए पल और एक ऐसा वादा था जो हर भाई अपनी बहन से करता है. इसकी धुन इतनी प्यारी थी कि सुनते ही दिल में उतर जाती थी. सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से फैल हुआ और लाखों लोगों ने इसे रक्षाबंधन के मौके पर अपने जश्न का हिस्सा बना लिया. इस गाने में रिश्तों की सादगी और गहराई दोनों को महसूस किया जा सकता है.
ये गाना आज भी लोग को अपने भाई-बहनों के बचपन की शरारतें, झगड़े और साथ बिताए लम्हे याद दिलाता है. कई लोगों ने इसे अपने भाई या बहन को भेजकर अपने इमोशंस तक बयां करते हैं. इस गाने को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया और आज भी ये लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं 2022 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के सबसे फेमस और प्यारे गाने 'मैं रहूं ना मैं तेरे बिना…' का, जो बहन भाई के लिए बेहद खास है.
इस गाने के बोल सीधा दिल में ऊतर जाते हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है, जबकि हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया और इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे. ये गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और आज भी रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना है. इस गाने में बहन की शादी के वक्त एक भाई के दिल पर क्या बीतती है उस गहराई को बयां किया गया है. भले ही वो बाहर से खुश नजर आते हैं, लेकिन अंदर से टूट चुका होता है.
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और इसे जी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर बनाया. कहानी एक भाई लाला केदारनाथ की है जो अपनी मां से किया वादा निभाने के लिए अपनी चार बहनों की शादी कराने की कोशिश करता है. फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया गया, जिससे दर्शक इमोशनल हो जाते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आती हैं.
इसके अलावा बहनों के किरदार सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, सहेजमीन कौर और दीपिका खन्ना नजर आती हैं. सभी कलाकारों ने अपने किरदार में इतनी सच्चाई दिखाई कि दर्शकों को लगा मानो वे असली परिवार देख रहे हों. खासतौर पर भाई-बहन के बीच के डायलॉग्स और इमोशनल सीन ने हर किसी को छू लिया. फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपये था और अक्षय कुमार ने इसे अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया, जो फिल्म की सह-निर्माता भी थीं.