Bollywood Superhit Song: एक समय था जब हिंदी फिल्मों में गानों का जादू सिर चढ़कर बोलता था. उस दौर में कुछ ऐसे गाने भी बने जो सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं थे, बल्कि सीधे दिल में उतर जाते थे. इन्हीं में से एक जबरदस्त रोमांटिक गाने ने भी 31 साल पहले खूब धूम मचाई थी, जिसको सुनने के बाद लोग झूमने लगते थे. इतना ही नहीं, आज भी ये गाना लोगों को उतना ही पसंद है, जिसका सालों पहले हुआ करता था और भी लोग इसके दीवाने हैं.
बॉलीवुड में 90 के दशक का दौर फिल्मों और म्यूजिक के लिहाज से बहुत खास माना जाता है. उस समय कई ऐसे गाने आए जो सीधे दिल को छू गए. उन्हीं में एक ऐसा भी शामिल हैं, जिसने अपनी देसी धुन, रंगीन अंदाज और हीरोइन की चुलबुली अदाओं से सबका दिल जीत लिया था. ये गाना उस दौर में इतना पसंद किया गया था कि चार्टबस्टर बन गया था. कमाल की बात ये है कि आज भी इस गाने को लेकर लोगों में वही क्रेज और दीवानगी बनी हई है. आज भी लोग इसको बार-बार सुनते हैं.
इस गाने की धुन इतनी प्यारी थी आज भी ये गाना 90s के लोगों के जहन में ताजा है. इसकी कोरियोग्राफी और हीरोइन की अदाएं आज भी उतनी ही प्यारी लगती हैं. हम यहां 1994 में आई फिल्म 'अंजाम' के सबसे फेमस चार्टबस्टर गाने 'चने के खेत में' की बात कर रहे हैं. इस गाने को पूर्णिमा श्रेष्ठ ने गाया था और म्यूजिक दिया था आनंद-मिलिंद ने. इसके बोल समीर ने लिखे थे. गाने में माधुरी दीक्षित की मस्ती भरी अदाएं और जबरदस्त डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.
इस गाने की खास बात ये थी कि इसमें देसीपन और मस्ती का ऐसा तालमेल था, जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता था. 'चने के खेत में' गाना 90s में इतना बड़ा हिट हुआ कि रेडियो, टीवी से लेकर शादी-ब्याह के फंक्शनों तक में हर जगह सुनाई देता था. ये गाना उस साल के सबसे ज्यादा पसंद किए गए गानों में से एक था. आज भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस गाने पर ढेरों रील्स और डांस वीडियो बनाए जाते हैं. माधुरी दीक्षित के एक डांस मूव को तो आज भी लोग फॉलो करते हैं.
90s में आया ये गाना एक आइकॉनिक स्टेप बन गया है. गाने के वीडियो में माधुरी के साथ दीपक तिजोरी और शाहरुख खान भी नजर आए थे. गाने में माधुरी हरे और लाल रंग के लंहगे में नजर आती हैं, जिस फिल्म का ये गाना उसे राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख और माधुरी लीड रोल में थे. इस फिल्म में शाहरुख का किरदार काफी डरावना और निगेटिव था, जिसे देखकर लोगों ने उन्हें एक सीरियस एक्टर के तौर पर पहचानना शुरू किया. फिल्म में रोमांस, बदला और थ्रिल का जबरदस्त मेल देखने को मिला.
इतना ही नहीं, मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 3.5 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो आज के हिसाब से काफी बड़ रकम मानी जाती है. इस हिसाब से फिल्म ने उस दौर में काफी शानदार परफॉर्म किया था. खासकर इसके सभी गाने 'चने के खेत में', 'बड़ी मुश्किल है' और 'तू सामने जब आता है' सुपरहिट हुए थे. इस फिल्म से शाहरुख की नई इमेज सेट हुई और माधुरी की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाई मिली.