India's Third Richest Actress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनके पास नाम शोहरत और पैसा अपार है. इस लिस्ट में टॉप पर जूही चावला और नंबर 2 पर ऐश्वर्या राय है. लेकिन क्या आपको पता है तीसने नंबर पर कौन सी सबसे अमीर हसीना है. इस हसीना का नाम बॉलीवुड की उन हीरोइनों में शामिल है जिनके नाम कई सारी हिट फिल्में हैं. इतना ही नहीं ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा विदेश में भी जमकर पैसा छाप रही है.
43 साल की ये हसीना कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा है. प्रियंका चोपड़ा डॉक्टर्स के परिवार से आती हैं. इनके पिता लेट अशोक चोपड़ा भारतीय सेना में डॉक्टर थे. वहीं, इनकी मां मधु चोपड़ा भी अपने पति के साथ भारतीय सेना में बतौर डॉक्टर कार्यरत थीं.लेकिन, एक्ट्रेस की राह कुछ और थी.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बतौर लीड 'अंदाज' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म से प्रियंका के साथ लारा दत्ता ने भी डेब्यू किया. जिसमें इन दोनों के अपोजिट एक्टर अक्षय कुमार थे. इस फिल्म से प्रियंका का नाम चर्चा में आ गया.
इसके बाद 'फैशन', 'कमीने', 'बर्फी','दिल धड़कने दो', 'बाजीराव मस्तानी' फिल्मों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तगड़ी पहचान बनाई. लेकिन, धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. क्वांटिको शो का एक्ट्रेस के करियर में सबसे अहम रोल रहा. इसके बाद इट्स माई सिटी,सिडाडेल जैसे कई मूवीज में प्रियंका दिखी और सभी को इंप्रेस कर दिया.
प्रियंका का नाम इतना ज्यादा बढ़ता गया कि उनकी एक फिल्म की वजह से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम भी है. दरअसल, प्रियंका ने साल 2009 में आई फिल्म 'वॉट्स योर राशि' में 12 अलग-अलग रोल निभाए थे. इसी वजह से एक्ट्रेस का नाम गुनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
इतना ही नहीं विकी के मुताबिक प्रियंका 2022-23 में दुनिया की सबसे ज्यादा डिमांड वाली एक्ट्रेस के लिए भी नाम दर्ज है.इसका जिक्र भी गिनीज में है. प्रियंका ने साल 2018 में निक जोनस से राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में की थी. एक्ट्रेस को हिंदी और विदेशी फिल्मों को मिलाकर इंडस्ट्री में 23 साल हो गए हैं. इतने साल में प्रियंका का नाम शोहरत और पैसा इतना ज्यादा बढ़ा कि वो भारत की सबसे अमीर हसीनाओं में तीसरे नंबर है. इनकी नेटवर्थ करीबन 850 करोड़ है.