India's Fourth Richest Actress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपना नाम शोहरत और पॉपुलैरिटी के मामले में कई हीरोइनों को पीछे छोड़ा है. कइयों ने तो अपन इतना नाम किया है कि उनकी खूबसूरती और टैलेंट के आगे पूरा बॉलीवुड ही फेल है. आज हम आपको उस हीरोइन के बारे में बताते हैं जो ना केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि अमीरियत के मामले में भी कई साल से राज कर रही है.
44 साल की ये हसीना हुस्न और खूबसूरती के मामले में नंबर वन है. ये हीरोइन बीते 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में अपना रुतबा बनाए हुए हैं और एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी है. ये नखरीली हसीना कोई और नहीं करीना कपूर खान हैं.
करीना ने साल 2000 से 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाई थी, लेकिन दोनों सितारों का डेब्यू एक साथ शानदार जरूर रहा था.
इसके बाद करीना ने 'चमेली', 'ओमकारा', 'जव वी मेट', 'कुर्बान', 'उड़ता पंजाब', 'लाल सिंह चड्ढा' , 'बजरंगी भाईजान' और '3 ईडियट्स' जैसी धमाकेदार ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया. इन फिल्मों ने करीना का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बनाया और उन्हें बॉलीवुड की टॉप क्लास हीरोइनों में शामिल कर दिया.
खात बात है कि करीना उस कपूर खानदान से आती हैं जिनके परिवार के करीना को मिलाकर कुल 12 सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. ये वो सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी. सैफ पटौदी खानदान के नबाव है. दो बच्चों तैमूर और जेह की मां करीना मां बनने के बाद भी लगातार फिल्मों में एक्टिव है और पॉपुलैरिटी में कई हसीनाओं को मात दे रही हैं. अमीरियत के मामले में करीना हसीनाओं के मामले में नंबर 4 पर आती हैं. इनकी नेटवर्थ कुल 700 करोड़ है.