trendingPhotos2840773
PHOTOS

पिज्जा के दाम में घूम आएं ये 5 हिल स्टेशन, पहाड़ों पर एन्जॉय करके आओगे तो जल-भुन जाएंगे दोस्त!

मॉनसून में अगर आप किसी सस्ती ट्रिप की तलाश कर रहें तो आपके लिए भारत के कई हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा. दरअसल यहां आप 1000 से 1500 रूपये प्रतिदिन के खर्च में घूम सकते हैं. इतना तो आप पिज्जा खाने में ही खर्च कर देते होंगे. 
Share
Advertisement
1/6

भारत में ऐसे कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां आपको बजट की बहुत ज्यादा चिंता नहीं करनी होगी. दरअसल आप यहां कम बजट में घूम सकते हैं. खासकर अगर आप अपनी नौकरी की महज एक दिन की कमाई के खर्च पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो इनमें से किसी भी हिल स्टेशन पर आप विजिट का प्लान बना सकते हैं. हालांकि एक दिन की कमाई हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हम मानकर चलेंगे आपकी एक दिन की कमाई करीब 1000-1500 के बीच है, जिसमें आप रहना, खाना और घूमना शामिल कर सकते हैं. वैसे भी आज-कल लोग दोस्तों के साथ पिज्जा खाने में ही 1000 से 1500 रूपये खर्च कर देते हैं. 

 

2/6
कसौल, हिमाचल प्रदेश
कसौल, हिमाचल प्रदेश

भारतीयों के लिए हिमाचल प्रदेश का कसौल हिल स्टेशन काफी जबरदस्त है. यह घूमने के लिए आपको सस्ता भी पड़ जाएगा. दरअसल आप अगर इस हिल स्टेशन पर एक दिन के लिए घूमने जाते हैं तो आपको यहां कई सस्ते गेस्ट हाउस, होमस्टे और कैफे मिल जाएंगे. ऐसे में आप यहां 1000 से 1500 के बीच में एक दिन ठहरने के साथ खाने और घूमने का खर्च निकाल सकते हैं. 

3/6
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का मैक्लोडगंज हिल स्टेशन भी बहुत महंगा नहीं है. यहां आपको सस्ते में रूकने के लिए गेस्ट हाउस मिल जाएंगे. धर्मशाला के पास बसे इस हिल स्टेशन को तिब्बती संस्कृति और आध्यात्मिक शांति के लिए जाना जाता है. यहां आप दलाई लामा मंदिर, भागसू वॉटरफॉल, डल लेक, त्रियुंड ट्रेक जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. प्रति व्यक्ति यहां भी 1000 से 1500 के बीच में एक दिन का खर्चा आएगा. 

4/6
कसौली, हिमाचल प्रदेश
कसौली, हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ के पास बसा ये हिल स्टेशन भले ही छोटा हो, लेकिन इसके हर एक नजारे काफी जबरदस्त हैं. बता दें कि यहां घूमने के लिए मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च, कसौली ब्रुअरी, गिल्बर्ट ट्रेल और कई सुंदर घाटियां हैं. यहां भी आपका प्रति व्यक्ति एक दिन का खर्च करीब 1000 से 1500 के बीच में ही आएगा.

5/6
येरकौड, तमिलनाडु
येरकौड, तमिलनाडु

तमिलनाडु का येरकौड हिल स्टेशन घूमने के लिए बजट फ्रैंडली है. दरअसल यहां आप रकौड झील, लेडीज सीट, जेंट्स सीट, रोज गार्डन, बोटानिकल गार्डन जैसी कई जगहों पर घूम सकते हैं. यहां कई सस्ते गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे. ऐसे में आप करीब 1000 से 1500 के बीच में यहां एक दिन घूम सकते हैं. 

6/6
ऊटी हिल स्टेशन, तमिलनाडु
ऊटी हिल स्टेशन, तमिलनाडु

तमिलनाडु का मशहूर ऊटी हिल स्टेशन घूमने के लिए अच्छा विकल्प है. बता दें कि यहां घूमने के लिए झील, वाटरफॉल, बोटैनिकल गार्डन, पहाड़ सहित कई बेहतरीन दृश्य हैं. यहां घूमने के लिए टी गार्डन और ऐतिहासिक इमारतें भी मौजूद हैं. आपको इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए एक दिन में कम से कम 1000 से 1500 रूपये की जरूरत पड़ेगी.





Read More