trendingPhotos2868756
PHOTOS

वो सुपरस्टार, जिसने लगाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी, पर किस्मत बदलने वाले से नहीं की 20 साल से बात

Bollywood Biggest Actor: हिट और फ्लॉप फिल्में तो करियर का ऐसा फेज है जो हर सितारे को झेलना पड़ता है. कोई सितारा पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में राज करने लगता है तो किसी को को थोड़ा वक्त लग जाता है. आज हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उस सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर बीते कई साल से राज कर रहा है. लेकिन, एक सितारे के साथ इनकी ऐसी अनबन हुई कि बीते 20 साल से दोनों ने बात नहीं की.

 

Share
Advertisement
1/8
वो सुपरस्टार
वो सुपरस्टार

57 साल का ये सितारा अक्षय कुमार है. खिलाड़ी कुमार की पहली मूवी 1991 में आई 'सौगंध' थी. हालांकि पहली फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई और धड़ाम हो गई. लेकिन, 1992 में खिलाड़ी फिल्म ने इन्हें रातोंरात सेंसेशन बना दिया.

2/8
जानवर ने बदली फिर से किस्मत
जानवर ने बदली फिर से किस्मत

1996 से 1999 तक, 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'संघर्ष' जैसी कई फिल्में आईं जो इनके करियर को और ऊंचाई पर लेकर गईं. लेकिन,कुछ फिल्में इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुईं कि कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूर्स उन्हें रिजेक्ट करने लगे. ये वो वक्त था जब अक्षय कुमार ने फिल्म मेकर सुनील दर्शन के साथ टीमअप किया. ये फिल्म थी 'जानवर'. 

 

3/8
20 साल से नहीं की बात
20 साल से नहीं की बात

1999 में 3 घंटा 7 मिनट की ये वो फिल्म थी जिससे अक्षय कुमार ने कमबैक किया.इस फिल्म के बाद खिलाड़ी कुमार के साथ काम करने वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए जो कभी उनके साथ काम करने को मना कर रहे थे. लेकिन, खिलाड़ी कुमार की सुनील दर्शन संग रिश्तों में ऐसी अनबन हुई कि दोनों ने 20 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की.

4/8
फिल्में मिलनी हो गई थी बंद
फिल्में मिलनी हो गई थी बंद

फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में अक्षय कुमार के उसी वक्त के लेकर बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बात की. सुनील ने कहा कि वो अक्षय के लिए ऐसा वक्त था जब उन्हें फिल्म के ऑफर्स आना बंद हो गया था. उस वक्त वो 13-14 फ्लॉप दे चुके थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करें. लोग उन्हें बाहर निकालने लिए बेसब्र थे. 

5/8
हो गए थे इंप्रेस
हो गए थे इंप्रेस

सुनील ने कहा कि सनी देओल के साथ भी मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई थी. मेरे पास सनी देओल के लिए कहानी थी. किसी और वजह से वो नहीं हो पाया. मैंने फैसला किया कि उनके साथ काम नहीं करूंगा. इसके बाद अजय देवगन को अप्रोच किया वो फिल्म करने को तैयार थे. तभी मेरे पास अक्षय कुमार का फोन आया. जब मैंने उनसे बात की तो मुझे लगा ओह माय गॉड ये कितना गॉर्जियस लुकिंग मैन है. प्योर पंजाबी बॉय.

 

6/8
बदल गए थे तेवर
बदल गए थे तेवर

'जानवर' हिट होने के बाद मेरे और अक्षय के बीच 6 और फिल्मों की डील हुई थी. जिसमें 'एक रिश्ता', 'तलाश','दोस्ती', 'मेरे जीवन साथी' और 'अंदाज' है. 'अंदाज' को छोड़कर सुनील ने सभी फिल्मों का निर्देशन किया. इस कोलैबरेशन में हिट और फ्लॉप दोनों मिक्स थे. सुनील ने कहा कि 'हम दोनों की साथ में आखिरी और सातवीं फिल्म 'दोस्ती' थी. एक दिन हम लोग एक साथ कार में थे. तब हम लोगों की बातचीत हुई.'

7/8
100 फिल्मों का किया था वादा
100 फिल्मों का किया था वादा

अक्षय ने कहा कि 'मेरी नोटिस मे आया है कि आप किसी और हीरो को नई फिल्म में ले रहे हैं. मैंने ये सुना है कि आप उसके पिता के ऑफिस भी गए थे. तो मैंने कहा कि सही सुना है. उसके पिता का मेरे साथ अच्छा बांड है. तो उसने मुझसे रिक्वेस्ट की-सर, प्लीज किसी को साइन मत करिए. ये मेरे करियर पर बुरा असर डालेगी. उसने मेरा हाथ पकड़ा और वादा किया कि सुनील जी, मैं आपके साथ 100 फिल्में करूंगा.मैं उसे बस देखता रह गया.' 

 

8/8
2005 से नहीं की मुलाकात
2005 से नहीं की मुलाकात

सुनील ने कहा कि जब मैं उसके साथ छठी फिल्म कर रहा था तभी मैंने उसके नेचर में बदलाव महसूस किया और सातवीं में तो साफ दिख भी गया था.जब मुझे इसका एहसास हुआ, तो मैंने सोचा कि ऐसी स्थिति में पीछे हट जाना ही सही है. मैं आगे बढ़ गया. आखिरी बार अक्षय से साल 2005 में मुलाकात हुई थी.उसके बाद हम दोनों कभी नहीं मिले. हालांकि एक दो बार मुझे बर्थडे पर जरूर विश किया है.





Read More