trendingPhotos2840587
PHOTOS

धरती की ऐसी 6 जगहें जहां इंसान तो कभी नहीं जा सकता, जान लें कहां है और क्यों है बैन?

अगर आप पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं तो आपका सपना कुछ आईलैंड पर टूट सकता है, क्योंकि वे खूबसूरत तो हैं लेकिन इंसानों पर वहां प्रतिबंध लगा हुआ है. इसलिए इन्हें आप केवल तस्वीरों में ही देख सकते हैं. इसमें से एक आईलैंड भारत का भी है. 
Share
Advertisement
1/7

घूमने के शौकीन अब सिर्फ एक देश तक सीमित नहीं हैं बल्कि दुनियाभर की खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों पर विजिट कर रहे हैं. ऐसे में अक्सर लोग सोचने लगते हैं कि दुनिया में अब ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां घूमने नहीं जाया जा सकता है. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में आज भी कई ऐसे आईलैंड मौजूद हैं, जहां लोगों के जाने पर बैन है. दरअसल कुछ को पर्यावरण की खातिर, कुछ को खतरे की वजह से तो कुछ आईलैंड को निजी होने के चलते इंसानों के लिए बैन कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि ऐसा ही एक द्वीप भारत में भी मौजूद है. 

 

2/7
नॉर्थ सेंटिनल द्वीप, भारत
नॉर्थ सेंटिनल द्वीप, भारत

भारत के जिस आईलैंड पर विजिट करने पर प्रतिबंध है, वो नॉर्थ सेंटिनल द्वीप है. दरअसल यहां सेंटलनीज आदिवासी रहते हैं. इन लोगों का आज तक आधुनिक दुनिया से कोई कनेक्शन नहीं हो पाया है. वहीं जिन लोगों ने भी इस आईलैंड पर जाने की कोशिश की है वो कभी वापस जिंदा लौटकर नहीं आए. ऐसे में यहां जाने पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है.

3/7
निहाउ, हवाई
निहाउ, हवाई

दरअसल यह एक प्राइवेट आईलैंड है. यहां भी लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बता दें कि आप इसे काफी दूर से तट ही देख सकते हैं. दरअसल 1860 के दशक में नीहाऊ ने अपनी मूल हवाई भाषा और परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए बाहर के लोगों के लिए इसे वर्जित कर दिया. यहां आप तभी जा सकते हैं जब आप इस परिवार के सदस्य हों या फिर इसके मालिकों द्वारा आपको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया हो. 

4/7
पोवेग्लिया आईलैंड, इटली
पोवेग्लिया आईलैंड, इटली

इटली का पोवेग्लिया आईलैंड भी लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है. दरअसल इसके बारे में कुछ भयावह किंवदंतियां फैली हैं. वहीं यहां की इमारतें भी काफी जर्जर हो चुकी हैं. ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से भी इस पर लोगों को नहीं जाने दिया जाता है. यहां किसी भी प्रकार की खोज पर भी  प्रतिबंध लगा हुआ है. 

 

5/7
हर्ड आईलैंड, ऑस्ट्रेलिया
हर्ड आईलैंड, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के हर्ड आईलैंड को सार्वजनिक लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. दरअसल यहा अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थित है, जो बर्फीले समुद्र और प्रचंड हवाओं से घिरा है. यह कई वन्यजीवों का घर है. ऐसे में यहां सरकार की इजाजत के बाद ही कुछ वैज्ञानिकों को ही यहां जाने को मिलता है. हालांकि यहां काफी दिक्कतें होती है, क्योंकि इस आईलैंड पर किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है. 

6/7
इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे, ब्राजील
इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे, ब्राजील

स्नेक आइलैंड के रूप में फेमस इस आइलैंड को भी इंसानों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है. यहां कुछ समय के लिए ही केवल शोधकर्ताओं को जाने की अनुमति मिलती है. बता दें कि यहां सिर्फ सांप रहते हैं. इस द्वीप पर दुनिया के सबसे ख़तरनाक सांपों में से एक, गोल्डन लांसहेड वाइपर भी रहता है. इसलिए ब्राजीलियाई नौसेना ने सुरक्षा कारणों से इस पर लोगों का जाना प्रतिबंधित किया है. 

7/7
नॉर्थ ब्रदर द्वीप, न्यूयॉर्क
नॉर्थ ब्रदर द्वीप, न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क का नॉर्थ ब्रदर द्वीप ब्रोंक्स और रिकर्स द्वीप के बीच पूर्वी नदी में बसा है. सालों तक वीरान रहने के बाद इस आईलैंड को शहर ने इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया. बता दें कि अब यहां की ढहती इमारतों के चलते भी इसे लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. 





Read More