trendingPhotos2840662
PHOTOS

मॉनसून में बर्फ से ढका दिल्ली का लाल किला! AI की बर्फबारी देख फटी रह जाएंगी आंखें

कैसा लगेगा जब आपको पता चले कि दिल्ली के लाल किले के ऊपर जमकर बर्फबारी हो रही है. दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा AI की तस्वीरों में दिख रहा है. जहां इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि किला बर्फ की चादर से ढक गया है.
Share
Advertisement
1/6

भारत की राजधानी दिल्ली का लाल किला देश की प्रमुख धरोहरों में शामिल है. यहां घूमने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं. हालांकि क्या होगा जब आपको पता चले कि लाल किला बर्फ से ढक गया है. दरअसल AI ने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई हैं, जिसमें दिल्ली का लाल किला बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को देखकर आप एकदम चौंक जाएंगे, क्योंकि ये लगभग दूसरी दुनिया जैसा लग रहा है. 

2/6
बर्फबारी में कैसा दिखेगा लाल किला?
बर्फबारी में कैसा दिखेगा लाल किला?

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के ऊपर अगर बर्फबारी होती है तो इसका नजारा कैसा दिखेगा, ये आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस की तस्वीरों में दिख रहा है. जहां लाल किला बर्फ की चादर में ढक गया है. आस-पास का माहौल भी काभी ठंडा हो गया है. 

 

3/6
रंगों का मिश्रण
रंगों का मिश्रण

एआई की इन तस्वीरों में दिल्ली के लाल किले पर बर्फबारी के दौरान रंगों का अलग ही मिश्रण देखने को मिल रहा है. दरअसल लाल बलुआ पत्थर का किला और ऊपर सफेद बर्फ की चादर बिछी है, जिससे लाल और सफेद रंगों का एक शानदार और अनोखा नजारा दिख रहा है. यह सामान्य रूप से दिखने वाले लाल किले से बिल्कुल अलग है. 

4/6
गुंबदों और मीनारों पर चमक
गुंबदों और मीनारों पर चमक

लाल किले पर बर्फबारी की AI की इन तस्वीरों में गुंबदों और मीनारों पर अलग ही चमक दिख रही है. दरअसल किले के गुंबद और मीनारें बर्फ से ढकी होने के कारण हल्की सूरज की रोशनी में चमकती हुई ऐसे दिख रही हैं, जैसे कि वे चांदी या हीरे से बनी हों.

 

5/6
धुंध और कोहरे का जादू
धुंध और कोहरे का जादू

बर्फबारी के चलते लाल किले के परिसर में आपको गजब का जादू दिख रहा है. दरअसल AI की तस्वीरों में यहां सुबह के समय बर्फ के साथ-साथ हल्की धुंध और कोहरा भी दिख रहा है, जो लाल किले को एक रहस्यमय और जादुई रूप दे रहा है, जैसे कि वह बादलों में छिपा हो. 

6/6
शाही और ऐतिहासिक भव्यता
शाही और ऐतिहासिक भव्यता

बर्फ की सफेद परत से ढके होने के चलते AI की तस्वीरों में लाल किला शाही और ऐतिहासिक भव्यता से भरपूर दिख रहा है. यहां आपको शांति भी तस्वीरों में दिखेगी. बर्फ की खामोशी पूरे परिसर में एक अलग ही शांति फैला रही है. 





Read More