trendingPhotos2835134
PHOTOS

बर्फ में लिपटा दिखा ताजमहल, दुनिया के इस अजूबे के ऊपर AI ने करवाई बर्फबारी

भारत में घूमने के लिए वैसे तो कई शानदार इमारते हैं. हालांकि ताजमहल सा खूबसूरत शायद ही दुनिया में कुछ हो. हालांकि AI ने ताजमहल में बर्फबारी की ऐसी तस्वीरें बनाई हैं जो आपको चौंका देंगी.   
Share
Advertisement
1/6

भारत बेहद खूबसूरत देश है. यहां दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल भी बसा हुआ है. बता दें कि यहां घूमने देश-दुनिया से लोग आते हैं. इस इमारत को देखते ही लोग वाह ताज कहने लगते हैं. हालांकि हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में ले जा रहे हैं. दरअसल AI ने ताजमहल की कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई हैं, जिनमें ये इमारत बर्फ में लिपटी दिख रही है. यहां काफी बर्फबारी हो रही है.

2/6
बर्फ पड़ने पर कैसा दिखेगा ताजमहल?
बर्फ पड़ने पर कैसा दिखेगा ताजमहल?

ताजमहल AI द्वारा बनाई गई तस्वीर में बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है. दरअसल बर्फबारी के चलते संगमरमर से बने ताजमहल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं गुंबद और मीनारों पर भी बर्फ दिख रही है.

3/6
भयंकर सर्दी का एहसास
भयंकर सर्दी का एहसास

एआई की तस्वीरों में ताजमहल बर्फ से कुछ इस तरह घिरा दिख रहा है कि देखते ही भयंकर बर्फबारी का एहसास हो रहा है. दरअसल सामान्य रूप से ताजमहल के चारों ओर के बगीचे हरे-भरे होते हैं, लेकिन अब ये भी बर्फ सफेद चादर से ढके हुए नजर आ रहे हैं. कुछ पेड़ और झाडियां भी बर्फ से ढकी हुई हैं. ऐसे में ये दृश्य किसी जादुई दुनिया का लग रहा है. 

4/6
हल्का नीला आसमान
हल्का नीला आसमान

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की इन तस्वीरों में दुनिया के 7 अजूबों में शामिल इस इमारत के ऊपर हल्का नीला आसमान है. हल्की सूरज की किरणें बर्फ से ढके इस पूरे क्षेत्र पर एक सुनहरी चमक डाल रही हैं. इससे यहां का नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है.  

 

5/6
शानदार रचना
शानदार रचना

AI द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में ताजमहल को एकदम केंद्र में रखा गया है. इसके चलते आपको पूरे परिसर के नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसका अनोखा रूप इसे वास्तविकता में ले जाने की कोशिश में है. 

 

6/6
कल्पना
कल्पना

बर्फ से ढका ताजमहल एक बेहतरीन कल्पना नजर आ रहा है. दरअसल यहां के नजारे वैसे भी काफी खूबसूरत होते हैं, लेकिन स्नोफॉल ने इसे किसी सबसे ठंडी जगह का हिस्सा बना दिया है. AI की ये तस्वीर अगर सच होती तो टूरिस्ट्स को यहां दोगुना मजा आता. 

 





Read More