आज के समय में रिमोट वर्क यानी वर्क फ्रॉम होम या वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप कोई शांत और खूबसूरत जगह काम के साथ सुकून चाहते हैं तो भारत में कई बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन मौजूद है. जहां आप काम के साथ-साथ नेचर का आनंद ले सकेंगे.......
यहां का ठंडा मौसम, पुरानी लकड़ी के घर, शांत गलियां और नदी की किनारे बसे कैफे ओल्ड मनाली वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए बेस्ट लोकेशन है. यहां आप नेचर के बीच बैठकर आराम से काम करिए और सुकून भरा माहौल एंज्वॉय करें. इसके अलावा आप छोटी-छोटी जगह घूमने जा सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश का बीड़ न केवल पैराग्लाइडिंग के लिए बल्कि वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां का शांत माहौल, हल्की ठंड वाला वातावरण और कैफे डिजिटल नोमेड्स के लिए इसे आदर्श बनाता है.
कूर्ग कॉफी के बागानों हरियाली और ठंडी हवाओं के लिए जाना जाता है. यदि आप शांत प्राकृतिक और धीमी रफ्तार वाली जगह पर काम करना चाहते हैं तो यह डेस्टिनेशन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यहां आप समुद्र की लहरों की आवाज के बीच लैपटॉप पर काम करिए. वर्गला अपने सी व्यू कैफे, साफ-सुथरे बीच और चिल माहौल के लिए फेमस है. जो आपके वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर को शानदार बना देगा.
गंगा नदी किनारे बसा ऋषिकेश योग, आध्यात्मिक और शांति का केंद्र है. यहां आकर आप आराम से वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं. नदी किनारे कैफे, योगा सेंटर और प्राकृतिक नजारों के साथ यह जगह रिमोट वर्क के लिए आदर्श मानी जाती है.