trendingPhotos2772608
PHOTOS

MR. India: अमरीश पुरी के पोते ने इन्हें दे दिया 'मोगैबों' को यादगार बनाने का श्रेय, 38 साल बाद की ये बातें

MR. India: अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी के लीड रोल वाली फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की खूबसूरती हमेशा सिनेप्रेमियों के दिलों में ताजा रहेगी. इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का रोल निभाकर इसे यादगार बना दिया.

Share
Advertisement
1/5

'मिस्टर इंडिया' भारतीय सिनेमा में उन फिल्मों में से एक रही जिसे जितना भी देखो यह कभी पुरानी नहीं. 1987 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी को लीड रोल्स में देखा गया. इस साइंस फिक्शन फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो नाम के खलनायक का किरदार निभाया था, जिसे आज भी अक्सर याद किया जाता है. फिल्म के डायलॉग्स और मोगैंबो का अनोखा अंदाज इस फिल्म को कभी पुराना ही नहीं होने देता. 25 मई को इस फिल्म को 38 साल पूरे हो चुके हैं. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी इसका जश्न भी मना रहे हैं.

 

2/5

वर्धन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दादा अमरीश पुरी ने 'मिस्टर इंडिया' फिल्म में जो खलनायक का किरदार निभाया था, वह दुनियाभर के दर्शकों को याद है और आज भी पसंद किया जाता है. मोगैंबो जैसा किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है. वर्धन ने कहा, 'मोगैंबो दुनिया के सबसे यादगार और मशहूर किरदारों में से एक है और वक्त के साथ उनकी अहमियत और भी बढ़ती जा रही है. 'मोगैंबो खुश हुआ' डायलॉग का जो असर दुनियाभर की फिल्मों पर पड़ा है, वो इस बात का सबूत है कि मेरे दादा अमरीश पुरी, निर्देशक शेखर कपूर और लेखक जावेद अख्तर ने मिलकर इस किरदार को कितनी मेहनत के साथ बनाया होगा.'

 

3/5

वर्धन ने अपनी बात पूरी करते आगे कहा, 'मोगैंबो के किरदार की हर बात लोगों को बहुत पसंद आई, जैसे उनका डायलॉग बोलने का अंदाज, बड़ी-बड़ी आंखें, भारी आवाज, गोल्डन और ब्लैक कॉस्ट्यूम, विग, अंगूठियां और हाथ में छड़ी. यह देखकर बड़ों के साथ-साथ खासतौर पर बच्चे भी उनके फैन हो गए.' उन्होंने कहा, 'मोगैंबो को इतना खास और यादगार बनाने का बहुत सारा श्रेय शेखर कपूर सर को जाता है. उन्होंने मेरे दादा जी को सलाह दी थी कि इस किरदार को ऐसे निभाओ जैसे तुम बच्चों के लिए शेक्सपियर का नाटक कर रहे हो, क्योंकि एक बार जब कोई बच्चा किसी खलनायक से प्यार करने लगता है, तो उसे हमेशा के लिए याद रखा जाता है.'

 

4/5

बता दें कि 'मिस्टर इंडिया' के निर्देशन की कमान शेखर कपूर ने संभाली थी. वहीं इसकी कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने मिलकर लिखी थी. बता दें कि यह फिल्म सलीम-जावेद की साथ में लिखी आखिरी फिल्म थी. इसके बाद दोनों ने अलग-अलग काम करना शुरू कर दिया था. फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी के अलावा अशोक कुमार, अनु कपूर, सतीश कौशिक, आफताब शिवदासानी और अहमद खान जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए.

 

5/5

दूसरी ओर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की बात करें तो वह भी अपने दादा के नक्शे कदमों पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में ही जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ये साली आशिकी' से की थी. इसके बाद वह फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' में भी दिखाई दिए. हालांकि, वर्धन को अब तक वो पहचान हासिल नहीं हो पाई, जिसकी वह कल्पना कर रहे हैं.





Read More