August 2025 Planets Transits: अगस्त महीने में एक ओर रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज, गणेश चतुर्थी जैसे कई बड़े पर्व मनाए जाएंगे. साथ ही अगस्त में महत्वपूर्ण ग्रह-गोचर भी हो रहे हैं. ये ग्रह-गोचर 5 राशि वालों को बंपर धन लाभ करवा सकते हैं.
Lucky Zodiac Signs in 2025: अगस्त महीने का एक सप्ताह खत्म हो रहा है और अगले करीब 25 दिनों में दनादन ग्रह गोचर होने वाले हैं. सबसे पहले 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बुध उदय होगा, फिर बुध मार्गी होंगे. इसके बाद 17 अगस्त को सूर्य गोचर, 21 अगस्त को शुक्र गोचर होगा. कई ग्रह नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. कुल मिलाकर अगस्त महीना ज्योतिष की नजर से खास रहेगा. साथ ही 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है.
मेष राशि वालों के लिए अगस्त के अगले 25 दिन बेहद शुभ रहेगा. करियर में लाभ होगा. सकारात्मक बदलाव होंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. नई योजनाएं बनाएंगे और उन्हें पूरा भी करेंगे. छात्रों का सफलता मिलेगी. नया घर-वाहन खरीदने के योग हैं.
सिंह राशि वालों को भी अगस्त में लाभ होने के योग बन रहे हैं. आप काम में बदलाव लाएंगे. कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. सम्मान मिलेगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा.
मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म हो चुकी है और अब उनके जीवन में धन, दौलत, कामयाबी आएगी. विवाह होने के योग बनेंगे. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
कुंभ राशि वालों को मनचाही सफलता मिलने के योग हैं. करियर में उन्नति मिलेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में खुशियां रहेंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)