trendingPhotos2867114
PHOTOS

फ्राइडे नाइट टू मंडे मॉर्निंग तक के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगह, लिस्ट देखकर फटाफट बना लें घूमने का प्लान

अगर आप अगस्त के दूसरे वीक पर पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं भारत की 4 खूबसूरत लोकेशन के बारे में जहां आप फ्राईडे नाइट टू मंडे मॉर्निंग तक छुट्टियां एंज्वाय कर सकते हैं.....  
Share
Advertisement
1/5

Best Destination for August Month: अगर आप अगस्त के दूसरे वीक पर पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं लेकिन कोई डेस्टिनेशन समझ नहीं आ रही है तो आपके लिए यह जानकारी फायदेमंद हो सकती है, तो चलिए आपको बताते हैं भारत की 4 खूबसूरत लोकेशन के बारे में जहां आप फ्राईडे नाइट टू मंडे मॉर्निंग तक छुट्टियां एंज्वाय कर सकते हैं.....

 

2/5
मेघालय-
मेघालय-

मेघालय अपनी प्राकृतिक के सुंदर नजारे के लिए काफी फेमस है. मॉनसून के दिनों में यह काफी खूबसूरत हो जाता है. अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो मेघालय घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन रहेगा.

3/5
पंचगनी (महाराष्ट्र)-
पंचगनी (महाराष्ट्र)-

महाराष्ट्र का पंचगनी टूरिस्ट का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. इसी वजह से यहां साल भर में लाखों टूरिस्ट पहुंचते हैं. मॉनसून में चारों तरफ फैली हरियाली खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वहीं, अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. 

4/5
कुर्ग, (कर्नाटक)-
कुर्ग, (कर्नाटक)-

अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में आप साउथ इंडियन के बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन में कुर्ग का नाम शामिल कर सकते हैं. यह बारिश के मौसम में काफी प्यारा नजर आता है. यहां आप कॉफी के बगान, झरने और शांत वातावरण का लुफ्त उठा सकते हैं. 

5/5
वायनाड (केरल)-
वायनाड (केरल)-

केरल का वायनाड अगस्त में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां के हरे-भरे वर्षावन इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. वायनाड के आसपास मौजूद झरने और नदियां बारिश में पूरे उफान पर होते हैं. जिससे यहां का नजारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं. आप यहां ट्री-हाउस और चाय के बागानों में स्टे करते हैं तो यह आपको जिंदगीभर याद रहेगा.





Read More