गुजरात के सबसे खूबसूरत जिलों और शहरों की बात आती है तो अहमदाबाद का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल होता है. बता दें कि यहां घूमने के लिए तो बड़ी दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में आप भी यहां की खूबसूरत जगहों का दीदार करना चाहते हैं तो मॉनसून एकदम परफेक्ट है. दरअसल यहां की जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि लोग सापुतारा हिल स्टेशन से भी इनकी तुलना करने लगते हैं. यहां घूमने के दौरान आपको हिल स्टेशनों जैसे नजारे भी देखने को मिलेंगे.
गुजरात घूमने के दौरान आप अहमदाबाद के साबरमति आश्रम घूम सकते हैं. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा यह काफी ऐतिहासिक स्थल है. बता दें कि 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी इसी आश्रम में रहे थे. साथ ही उन्होंने यहीं से 1930 में दांडी मार्च शुरू किया था. ऐसे में अगर आप उनके जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए.
अहमदाबाद में घूमने जाएं और साबरमती रिवरफ्रंट की ट्रिप ना करें तो आप बहुत कुछ मिस कर सकते हैं. दरअसल अहमदाबाद में आपको इसी जगह पर असली नेचुरल ब्यूटी देखने को मिलेगी. साथ ही आप साबरमती नदी के किनारे बने पैदल मार्ग पर वॉक करते हुए भी यहां के नजारों का दीदार कर सकते हैं. यहां आप पिकनिक के लिए पार्क घूम सकते हैं. वहीं यहां आपको नाव की सैर करने का भी मौका मिलेगा.
अहमदाबाद में घूमने के लिए आप जब जाएं तो तीन दरवाजा की विजिट का प्लान जरूर बनाएं. दरअसल इसका ऐतिहासिक और वास्तुकलात्मक महत्व आपको यहां अट्रैक्ट करेगा. दरअसल इसका निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. यह शहर की प्राचीन जगहों में से एक है.
अहमदाबाद घूमने जाएं तो आपको परिमल गार्डन भी विजिट करना चाहिए. दरअसल यहां आपको कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. यह पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. बता दें कि यहां की हरियाली, पेड़- पौधे तथा सुंदर- सुंदर फूल आपके मन को खूब भाएंगे. साथ ही यहां बच्चों के लिये झूले, स्लाइड, फव्वारे भी हैं.
अहमदाबाद में आपको झीलों के नजारे भी देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि कांकरिया झील काफी खूबसूरत है. इस झील के किनारे घूमते हुए आपको हिल स्टेशन वाली फीलिंग आएगी. साथ ही यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी काफी जबरदस्त है.