trendingPhotos2806289
PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा कितने करोड़ की हैं मालकिन? महंगी कारों का शौक, जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ

Priyanka Chopra Sister Mannara Chopra Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा के पिता एडवोकेट रमन राय हांडा का निधन हो गया था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि मन्नारा चोपड़ा कितनी संपत्ति की मालकिन हैं. 

Share
Advertisement
1/5
प्रियंका चोपड़ा की कजिन
प्रियंका चोपड़ा की कजिन

Priyanka Chopra Sister Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. हाल ही में 16 जून सोमवार को मन्नारा चोपड़ा के पिता एडवोकेट रमन राय हांडा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. इसकी जानकारी मन्नारा ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी. निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी दुख व्यक्त किया था. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि मन्नारा चोपड़ा कौन हैं और कितनी संपत्ति की मालिक हैं.  

2/5
बिग बॉस से मिला फेम
बिग बॉस से मिला फेम

मन्नारा चोपड़ा सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की फेमस कंटेस्टेंट और सेकंड रनर रही थीं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से टीवी और फिल्मों में अपनी खास जगह बनाई है. मन्नारा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो तेलुगु और हिंदी फिल्मों में नजर आती हैं. मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. 

3/5
मन्नारा का असली नाम
मन्नारा का असली नाम

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा का असली नाम बार्बी हांडा है. उनका जन्म साल 1991 में 29 मार्च को हरियाणा के अंबाला में हुआ है. मन्नारा ने मुंबई में मॉडलिंग, कोरियोग्राफी, असिस्टेंट और फैशन डिजाइनिंग में करियर शुरू किया. साल 2012 में मन्नारा ने पहली टीवी कमर्शियल की शूटिंग की. इसमें सुजुकी समेत कुछ अन्य ब्रांड शामिल थे.  

4/5
साल 2014 में फिल्मों में रखा कदम
साल 2014 में फिल्मों में रखा कदम

वहीं साल 2014 में मन्नारा ने तेलुगू फिल्म प्रीमजिमा और बॉलीवुड फिल्म 'ज़िद' से बॉलीवुड डेब्यू किया. तभी से मन्नारा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सपनों की नगरी मुंबई में मन्नारा का एक लग्जरी घर है, जिसे उन्होंने मॉडर्न इंटीरियर्स और काफी स्टाइलिश डेकोरेट करवा रखा है. उनके लिविंग एरिया पर हर किसी का दिल फिदा हो जाता है. 

5/5
प्रियंका चोपड़ा की बहन की नेटवर्थ
प्रियंका चोपड़ा की बहन की नेटवर्थ

प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो वह करोड़ों की मालकिन हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मन्नारा चोपड़ा 25 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. उन्हें गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास ऑडी A3, MG स्टोर और महिंद्रा थार जैसी मस्त-मस्त कारें हैं. मन्नारा एक ब्रांड एंडोर्समेंट हैं, जहां से वे तगड़ी कमाई करती हैं और इसके साथ सोशल मीडिया से भी कमाती हैं.





Read More