trendingPhotos2865983
PHOTOS

दिन पर दिन उम्र को मात दे रहे ये हैंडसम मुंडे, 50 की उम्र में लगते 30 के, आखिरी वाला तो चार बच्चों का बाप

Actors Who Beats Age: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में कई सारे सितारे हैं जो बढ़ती उम्र को मात दे हे हैं.ये कई साल से बॉक्स ऑफिस पर राज कर ही रहे हैं. लेकिन, इनकी गर्ल्स फैन फॉलोइंग समय के साथ और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.इतना ही नहीं बल्कि ये बढ़ती उम्र को भी लगातार झूठा साबित कर रहे हैं. 

 

Share
Advertisement
1/7
5 सबसे हैंडसम मुंडे
5 सबसे हैंडसम मुंडे

चलिए आपको बॉलीवुड से लेकर साउथ के उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी उम्र तो 50 के आसपास है लेकिन देखने में ये किसी 30 साल के लड़के जैसे लगते हैं.

2/7
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का. 51 साल की उम्र में ऋतिक की एनर्जी और लुक्स इतने कमाल के हैं कि वो 30 साल के हीरो को भी फेल कर रहे है. इनकी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' का गाना 'आंवा आंवा' इस बात का लेटेस्ट सबूत है.

 

3/7
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम कई साल से राज कर रहे हैं. 52 साल के एक्टर जॉन को देखकर कोई भी उनकी उम्र का पता नहीं लगा पाएगा.उनकी उम्र को भले ही नंबर में लगातार बढ़ रही है लेकिन उन्हें देखकर उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल काम है.

 

4/7

56 साल के अजय देवगन का तो क्या ही कहना. 'रेड 2' में धमाल मचाने वाले एक्टर के लिए उम्र का बढ़ता नंबर सिर्फ एक नंबर गेम है. उनकी एक्टिंग से लेकर लुक्स और पर्लनॉलिटी इतनी ज्यादा परफेक्ट है कि वो कम उम्र के हीरो को मात दे रहे हैं.

5/7
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

57 साल के अक्षय कुमार को तो फिटनेस का किंग कहा जा सकता है. उनकी फिटनेस और हेल्थ लेकर स्ट्रिक्सट रुटीन उम्र के नंबर को लगातार मात दे रहा है. अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 5' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

6/7
महेश बाबू
 महेश बाबू

49 साल के एक्टर महेश बाबू के तो क्या ही कहने. अपनी एक्टिंग से साउथ सिनेमा पर बीते कई साल से राज कर रहे हैं. इनकी फैंन फालोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है. ये लगातार फिल्मों और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं जिससे इनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. 

 

7/7
सैफ अली खान
सैफ अली खान

इस लिस्ट में तो सैफ अली खान भी है. पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान की उम्र 54 साल है. ये 4 बच्चों के बाप है. लेकिन, उन्हें देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये तो उम्र को लगातार मात दे रहे हैं.





Read More