trendingPhotos2874457
PHOTOS

बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर.. 37 साल के करियर में की 8 फिल्में, सभी निकली बड़ी डिजास्टर, आज हो गई ऐसी हालत

Guess This Bollywood Biggest Flop Actor: फिल्म इडंस्ट्री मे ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी शुरुआत तो की, लेकिन कभी कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही सबसे बड़े फ्लॉप एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने 37 साल के करियर में चुनिंदा फिल्मों में काम किया और वो भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुईं. 

Share
Advertisement
1/5
बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर
बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर

इस एक्टर का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां इन्होंने बचपन से ही कला और सिनेमा का माहौल देखा. पिता फिल्म निर्माता थे और मां एक गृहिणी, जो परिवार को एकजुट रखने में यकीन रखती थीं. घर में पॉजिटिविटी के साथ डिसिप्लिन भी था. बचपन से ही फिल्मों से जुड़ाव रहा, लेकिन अपने दम पर पहचान बनाना आसान नहीं था. माहौल भले ही फिल्मी था, पर उम्मीदें और जिम्मेदारियां भी उतनी ही बड़ी थीं, जिससे चुनौतियां बढ़ गई, लेकिन ये कभी सफल नहीं हो पाए. 

2/5
आमिर खान के भाई फैसल खान
आमिर खान के भाई फैसल खान

हम यहां किसी और की नहीं, बल्कि बॉलीवुड क मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान की बात कर रहे हैं. फैसल ने शुरुआती और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से पूरी की. पढ़ाई में ठीक-ठाक थे, लेकिन अभिनय के लिए उनका खास झुकाव था. परिवार का नाम फिल्म इंडस्ट्री में था, फिर भी उन्हें खुद को एक कलाकार के तौर पर साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने अभिनय की ट्रेनिंग ली और धीरे-धीरे फिल्मों में काम करने का मौका पाया. 

3/5
कभी हासिल नहीं हो पाई सफलता
कभी हासिल नहीं हो पाई सफलता

शुरुआत में ये सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, फिर अभिनय में कदम रखा. 'मेला', 'माधोश', 'चिनार' और 'फैक्टरी' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. हालांकि, ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और उन्हें दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला, जितना उनके भाई आमिर खान को मिला. लंबे करियर में उन्होंने कई बार वापसी की कोशिश की. 

4/5
फ्लॉप ही रहा 37 साल का करियर
फ्लॉप ही रहा 37 साल का करियर

हालांकि, असफलता ने कभी उनका हाथ नहीं छोड़ा. बावजूद इसके, वे इंडस्ट्री में टिके रहे. करीब 37 साल के करियर में उन्होंने केवल 8 फिल्में कीं, जो सभी बड़ी डिजास्टर साबित हुईं. उन्होंने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमाया. करियर के दौरान फैसल खान ने अपने परिवार, खासकर भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए. उनका दावा था कि उन्हें मेंटली बीमार बताकर एक साल तक घर में बंद रखा गया और जबरन दवाइयां दी गईं. उन्होंने ये भी कहा कि मां और बहन ने पुलिस केस दर्ज कराया.

5/5
अब फिल्मों से बना चुके हैं दूरी
अब फिल्मों से बना चुके हैं दूरी

आज फैसल खान फिल्मों से दूर हैं और केवल इंटरव्यू या छोटे प्रोजेक्ट्स में दिखाई देते हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन फिल्मों से दूर हैं. उनकी आमदनी का जरिया कुछ पर्सनल इन्वेस्टमेंट और पुरानी फिल्मों से मिलने वाली रॉयल्टी है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 से 42 करोड़ रुपये बताई जाती है. अब वे एक शांत और पर्सनल जीवन जी रहे हैं. वे खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.

 





Read More