Budh Transit of Mercury: बुध की चाल कई जातकों के लिए अति शुभ होगा. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा और सम्मान भी बढ़ेगा. बुध की सीधी चाल किन राशियों के लिए शुभ होगा आइए जानें.
बुध ग्रह वाणी, व्यापर और बुद्धि के कारक ग्रह हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय वक्री चाल में बुध संचरण कर रहे हैं और कुछ ही दिनों में कर्क राशि में मार्गी गति से बुध की चाल शुरू हो जाएगी.
11 अगस्त को दोपहर 12:59 PM से बुध मार्गी अवस्था में संचरण करेंगे और 10 नवंबर तक बुध चाल सीधी चाल में रहेंगे. बुध का मार्गी होना 3 राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आइए जानें वे तीन लकी राशियां कौन सी हैं.
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध मार्गी होकर अनेक लाभ करेंगे. बुध के शुभ प्रभाव से जातक व्यापार संबंधी मामलों में तरक्की करेंगे. योजनाएं पूरी होंगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. काम की जगह पर सम्मान प्राप्त होगा. सेहत पर विशेष ध्यान दें. कुछ लोग छोटी बहन के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे.
बुध की मार्गी चाल वृश्चिक राशि के जातक के लिए सफलता के रास्ते खोलेगी. कार्यक्षेत्र में आई मुश्किलें खत्म होंगी. व्यापार में धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरी पेशा करने वालों के लिए समय बेहतरीन होगा. बॉस और सहयोगियों का पूरा साथ मिल सकेगा. परिवार के साथ घूमने के लिए निकल सकते हैं. वहीं, वैवाहिक जीवन में सुख की वृद्धि होगी.
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना अति शुभ सिद्धि हो सकता है. व्यापार में आ रही दिक्कतों का अंत होगा. बुध ग्रह की कृपा से छात्र जातक अपना मन पढ़ाई में एकाग्र कर पाएंगे. संतान संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है. सेहत में सुधार होगा. आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)