फॉरेन ट्रिप का प्लान बजट के चलते कैंसिल करने वाले भारतीय टूरिस्ट्स के लिए 4 ऐसे देश हैं, जहां उन्हें पैसे की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी होगी. दरअसल आप महज 1000 रूपये में 4 खूबसूरत देशों में से किसी भी देश में विजिट का प्लान बना सकते हैं. दरअसल इन देशों में भारतीय रूपये की वैल्यू काफी होती है. ऐसे में यहां के 1000 रूपये की कीमत इन देशों में कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए यहां घूमना आपके लिए काफी सस्ता हो सकता है. सिर्फ एक दिन घूमने के लिए आपको मात्र 1000 रुपये खर्च करने होंगे और मौज-मस्ती भरपूर मिलेगी.
भारतीयों के लिए घूमने के लिहाज से ईरान काफी खूबसूरत है. यहां आप तेहरान, इस्फहान, शीराज, याज्ड जैसी कई जगहें घूम सकते हैं. यहां के कई प्राचीन मकबरे, महल और पैलेस आपको खूब लुभाएंगे. बता दें कि ईरान में भारतीय रुपया काफी महंगा है. यहां अगर आप 1000 रूपये लेकर जाते हैं, तो इसकी कीमत ईरानी मुद्रा यानी रियाल में करीब 5 लाख रूपये होगी. ऐसे में आप यहां एक दिन आराम से घूम सकते हैं.
सस्ते में घूमने के लिए वियतनाम भी बेहतरीन देश है. दरअसल यहां भी भारतीय रुपया काफी महंगा है. इस देश में अगर आप 1000 रूपये लेकर जाते हैं तो इसकी कीमत वियतनाम की करेंसी में करीब 3 लाख डोंग होगी. ऐसे में आप यहां आराम से एक दिन घूम सकते हैं.
बजट के हिसाब से घूमने के लिए इंडोनेशिया भी बेहतरीन देश है. बता दें कि यहां की करेंसी के हिसाब से भी भारत का रूपया काफी महंगा है. अगर आप यहां भी सस्ते में खूब इंजॉय कर सकते हैं. यहां अगर आप 1000 रूपये लेकर घूमने जाते हैं तो इसके बदले आपको 1 लाख 90 हजार रूपये मिल जाएंगे.
भारतीयों के लिए लाओस भी काफी किफायती देश साबित हो सकता है. दरअसल भारत के रूपये की कीमत यहां भी काफी ज्यादा है. आप यहां अगर 1000 रूपये लेकर पहुंचते हैं तो आपको इसके बदले करीब 2.5 लाख रूपये मिलेंगे. इससे आप एक दिन खूब अच्छे से घूम सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप यहां एक दिन से ज्यादा घूमते हैं तो इसका खर्चा ज्यादा आ सकता हैं. ऐसे में आप यहां रोज घूमने के हिसाब से ही अपना बजट तैयार करें.