अगर आप एडवेंचर करने का शौक रखते हैं और घूमने के लिए कहीं भी बैग पैक करके निकल जाते हैं तो रुकिए! इस बार घूमने के लिए निकलने से पहले इन जगहों के बारे में जान जा लें, जहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है. ये डेस्टिनेशन कोई आम नहीं है बल्कि यहां सांस लेने के लिए आपको पल-पल जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे 5 खतरनाक जगहों के बारे में........
दक्षिण अटलांटिक महासागर में ट्रिस्टन दा कुन्हा नाम के ये छोटा ब्रिटिश एरिया इतना अजीबोगरीब है कि यहां आने पहले इंसान हजार बार सोच सोचता है.न यहां कोई एयरपोर्ट है और न ही सड़क साधन... लेकिन अगर आप यहां फिर भी आना चाहते हैं तो बोट राइड की मदद से यहां पहुंच सकते हैं और ये भी इतनी खतरनाक हैं कि कभी भी आपकी जान दा सकती है. यहां की काली-ऊंची चट्टानें, दिल को दहला देने वाले ज्वालामुखी के नजारे देखने को मिलेंगे और रात के समय यहां का दृश्य और भी ज्यादा डरावना हो जाता है.
ब्राजील के तट से दूर मौजूद यह द्वीप स्नैक आइलैंड के नाम से जाना जाता है. यह द्वीप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक गोल्डन लैंसहेट वाइपर का घर कहलाता है. यह जगह आपको ऐसी नजर आएगी कि मानो यहां सांपों की खेती होती है और इन सांपों का जहर इतना ताकतवर होता है कि इंसान के मांस को पिघल जाए. यही वजह है कि ब्राजील सरकार ने इस द्वीप पर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है.
पूर्वी अफ्रीका में स्थित, दनाकिल रेगिस्तान इथोपिया को पृथ्वी का नर्क भी कहलाता है. यह पृथ्वी पर सबसे गर्म और सबसे दुर्गम जगहों में से एक है, जहां दिन में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है. यहां जहरीली गैसों के तालाब, सक्रिय ज्वालामुखी और सल्फ्यूरिक एसिड के गर्म झरने हैं. यहां तो जिंदगी जीने की कल्पना कर पाना ही किसी डरावने सपने जैसा मालूम होता है.
ओम्याकोन में इतनी ज्यादा सर्दी होती है कि आप यहां आकर जम सकते हैं. अगर आपसे सर्दी नहीं झेली जाती है. यहां पर तापमान 67°C (-89°F) तक होता है जो कि मंगल ग्रह से भी ज्यादा ठंडा है. यहां पहुंचने के लिए आपको बर्फीली सड़कों और हाड़ कांपा देने वाली ठंडी हवाओं के बीच सफर करना मुश्किल भरा होता है. अगर आपसे ठंड बिल्कुल भी नहीं झेली जाती है तो इस जगह में जी पाना मुश्किल साबित हो सकता है.
कनाडा के नुनावुत में अलर्ट नाम की ये जगह नॉर्थ पॉल के करीब है और इस जगह पर जाना इतना मुश्किल है यह इतना दूर है कि केवल वैज्ञानिक, सैन्यकर्मी और कभी-कभार बेहद दृढ़ निश्चयी यात्री ही यहां कदम रख पाते हैं. लेकिन फिर भी आप यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो सोच-समझकर ही आगे बढ़ें और यहां आकर ध्रुवीय भालू देखने का मौका बिल्कुल न छोड़ें.