मानसून में चिपचिपी गर्मी की वजह से ज्यादातर लोगों को परेशानी होती है. इस चिपचिपी गर्मी से आपका कूलर ही आपको राहत दे सकता है. इसके लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं.
कूलर की जगह गर्मी को दूर करने में बेहद मायने रखती है. कूलर को मानसून में कमरे का अंदर रखने से नमी बढ़ सकती है. ऐसे में कूलर को खिड़की के पास या कमरे के बाहर रखना बेहतर रहता है. ऐसा करने से गर्म और नम हवा बाहर निकलती है.
कूलर चलाते समय पंखे का इस्तेमाल जरूर करें. कमरे में हवा का फ्लो पंखा और कूलर एक साथ चलाने से बेहतर हो सकता है. ऐसा करने से नमी जल्दी बाहर निकल सकती है. जिससे उमस से छुटकारा मिल सकता है.
अगर कूलर को कमरे के बाहर या खिड़की के पास रखना संभव नहीं है तो कूलर का इस्तेमाल पंप बंद कर के करें. यानी कूलर को सिर्फ पंखे की तरह यूज करें. मानूसन में कूलर को बिना पंप ऑन किए इस्तेमाल करने से उमस और चिपचिपी गर्मी से मुक्ति मिल सकती है.
पुराने या गंदे पैड ज्यादा नमी छोड़ते हैं और बदबू भी ला सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कूलर के पैड्स को साफ और सूखा रखें. इसके अलावा रात में कूलर का इस्तेमाल करते समय खिड़की हल्की खुली रखें.