trendingPhotos2867445
PHOTOS

5 दिन ऑफिस की किच-किच को भूलकर बना लें इन 3 देशों में जाने का प्लान, सुकून से बिताएंगे हर पल!

रुकिए! आप इस बार सिर्फ आप सिर्फ दो से ढाई घंटे की फ्लाइट लेकर कई विदेश यात्रा कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कौन-से देश 5 दिनों में मजे से घूम सकते हैं.  
Share
Advertisement
1/4

अक्सर लोग लंबी छुट्टी लेकर पहाड़ों पर या समुद्री तटों पर घूमने निकल जाते हैं. ज्यादातर लोग सुकून की तलाश में ऐसी ही गिनी-चुनी जगह ही जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऑफिस की किच-किच से परेशान हैं और ऐसी ही किसी डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो रुकिए! आप इस बार सिर्फ आप सिर्फ दो से ढाई घंटे की फ्लाइट लेकर कई विदेश यात्रा कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कौन-से देश 5 दिनों में मजे से घूम सकते हैं.

 

2/4
दुबई-
दुबई-

अगर एक दिन में आपको आना-जाना करना है तो दुबई इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसके लिए आप दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर दो से ढाई घंटे में दुबई पहुंच सकते हैं. अगर आपके पास 5 दिन की छुट्टी है तो आप दुबई को बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा है.

3/4
कुवैत-
कुवैत-

दिल्ली एयरपोर्ट से आप कुवैत एयरलाइंस लेकर आप सिर्फ 2 घंटे में कुवैत एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं. कुवैत में एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है. अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो सर्दियों का सीजन बेस्ट रहेगा. कुवैत में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जिनमें कुवैत टावर्स, ग्रैंड मस्जिद, अल शहीद पार्क, सूक अल-मुबारकिया और द एवेन्यूज़ मॉल शामिल हैं.

4/4
वियतनाम-
वियतनाम-

वियतनाम, एक ऐसा देश है. जहां आप 5 दिन की छुट्टी में विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली से वियतनाम की फ्लाइट केवल ढाई घंटे की है, जो एक अच्छा ऑप्शन है. वियतनाम में आपको काफी खूबसूरत डेस्टिनेशन देखने को मिलेंगी. जिनमें  हनोई, हालोंग बे, फोंग न्हा के बांग नेशनल पार्क, सापा, और होई एन शामिल हैं.  वियतनाम जाने के लिए आपको वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा के लिए आवेदन करना होगा.





Read More