trendingPhotos2801716
PHOTOS

फ्रिज में होगा जोरदार धमाका! इस्तेमाल करते समय न करें ये गलती, खूब पछताएंगे

Fridge Blast Compressor Overload: फ्रिज हमारे घरों में एक जरूरी उपकरण है, जो खाने-पीने की चीजों को ताजा रखने में मदद करता है. साथ ही यह पानी को भी ठंडा करता है. गर्मियों के दौरान इसकी जरूरत बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज का गलत तरीके से इस्तेमाल एक बड़े खतरे को न्योता दे सकता है? जी हां, कुछ ऐसी गलतियां हैं जिनसे फ्रिज खराब हो सकता है. यहां तक कि उसमें आग भी लग सकती है. आइए आपको इन गलतियों के बारे में बताते हैं ताकि आप इनसे बच सकें. 

 

Share
Advertisement
1/5
फ्रिज के पीछे के हिस्से को ब्लॉक करना
फ्रिज के पीछे के हिस्से को ब्लॉक करना

फ्रिज के पीछे के हिस्से को ब्लॉक करना खतरनाक हो सकता है. फ्रिज के पीछे वेंटिलेशन के लिए जगह होती है ताकि कंप्रेसर से निकलने वाली गर्मी बाहर निकल सके. 

 

2/5
दीवार से सटाकर न रखें
दीवार से सटाकर न रखें

अगर आप फ्रिज को दीवार से सटाकर रखते हैं, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाएगी. इससे कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है और वह ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे शॉर्ट-सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. 

 

3/5
दरवाजा बार-बार खोलना
दरवाजा बार-बार खोलना

एक और गलती है फ्रिज के दरवाजे को बार-बार खुला छोड़ देना या ठीक से बंद न करना. इससे कंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ती है और कूलिंग भी नहीं होती. 

 

4/5
गर्म जगह पर न रखें
गर्म जगह पर न रखें

अपने फ्रिज को कभी भी गर्म जगह पर न रखें. जैसे कि वह सीधे धूप के संपर्क में न आए. इससे फ्रिज ज्यादा गर्म हो सकता है और उसको नुकसान हो सकता है. फ्रिज को हमेशा हवादार जगह पर रखें जहां सीधी धूप न पड़ रही हो. 

 

5/5
ज्यादा सामान
ज्यादा सामान

कई बार लोग फ्रिज में बहुत ज्यादा सामान भर देते हैं, जिससे वह ओवरलोड हो सकती है. इससे फ्रिज के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है, जिससे वह ओवरहीट होकर खराब हो सकता है. इसलिए फ्रिज में हमेशा क्षमता के अनुसार ही सामान भरें. 

 





Read More