Transit Guru Rashifal Jupiter Horoscope: गुरु का नक्षत्र गोचर कई राशियों के लिए बहुत खास साबित हो सकता है. गुरु ने आर्द्रा नक्षत्र में हाल ही में प्रवेश किया है.
आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी छाया ग्रह राहु हैं. दृक पंचांग को देखें तो 12 अगस्त तक गुरु का राहु के आर्द्रा नक्षत्र में संचरण होगा. ध्यान दें कि देवगुरु बृहस्पति ज्ञान, भाग्य आदि के कारक हैं.
गुरु का ये नक्षत्र गोचर सभी 12 राशियों में 3 राशियों पर अति शुभ प्रभाव डालेगा. 12 अगस्त तक इन लकी राशियों के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. इन राशियों के लिए 12 अगस्त तक का समय शानदार रहने वाला है. आइए जानें कौन सी वो तीन राशियां हैं.
मेष राशि के जातकों के लिए राहु के नक्षत्र में गुरु संचरण लाभ ही लाभ करवाएगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और मां की सेहत में बेहतरी आएगी. जातक भूमि, भवन या वाहन की खरीदारी के लिए कदम बढ़ा सकते हैं. घर में हो रहे झगड़ों पर विराम लगेगा. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा.
वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का राहु के नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. जातकों के लिए सफलता के रास्ते खुल सकते हैं. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. गुरु की शुभ दृष्टि से सम्मान प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवारिक संबंध बेहतर होंगे. कारोबार बेहतर होंगे.
देवगुरु का राहु के नक्षत्र में प्रवेश करना तुला राशि के जातकों के लिए अति शुभ सिद्ध हो सकता है. समाज में जातकों की पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है. रुके काम पूरे होंगे और नए अवसर हाथ लग पाएंगे. वेतन वृद्धि से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)