Car Hindi Tips: दुनिया के हर एक देश में गाड़ियों का इस्तेमाल आरामदायक यातायात के साधन के तौर पर किया जाता है. हर इंसान अपनी सहुलियत और बजट के हिसाब से गाड़ी खरीदता है. अपने देश भारत में ही करोड़ों लोगों के पास अपनी गाड़ी है. लोग गाड़ियों का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसकी पूरी तरह से देखभाल नहीं करते. जिसकी वजह से गाड़ियां वक्त से पहले ही खराब हो जाती है. वैसे तो गाड़ी के हर एक पार्ट का सही से काम करना जरूरी है, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा जरूरी है रेडिएडर का सही से काम करना.
किसी भी गाड़ी में हर एक पार्ट का सही से काम करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा जरूरी पार्ट है गाड़ी का रेडिएडर. अगर आप अपनी गाड़ी के रेडिएडर की देखभाल में जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो वह आपके इंजन को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि अपने गाड़ी के रेडिएडर की हिफाजत कैसे करें.
देश में भारी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन आज भी ज्यादातर लोग पेट्रोल-डीजल वाली कार को चलाना पसंद करते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी गाड़ियों के रेडिएटर को बीच-बीच में चेक करवाते रहना चाहिए. अगर आपका रेडिएटर सही से काम नहीं करता है तो आपकी गाड़ी का इंजन सीज हो सकता है.
गाड़ी में रेडिएटर का सबसे जरूरी काम इंजन के टेम्परेचर को कंट्रोल करना है. जब किसी वाहन को चलाया जाता है तो उसका तापमान लगातार बढ़ता है. ऐसे में तापमान को कंट्रोल करने के लिए रेडिएटर और कूलेंट का इस्तेमाल किया जाता है. इंजन के तापमान को कूलेंट कंट्रोल करता है. वहीं रेडिएटर कूलेंट के तापमान को कम करने का काम करती है. ऐसा करने से फिर से ठंडा कूलेंट इंजन में जाता है और वापस से वह प्रक्रिया दोबारा चलने लगती है.
आपमें से ज्यादातर लोगों ने वाहनों के रेडिएटर को देखा होगा, अगर नहीं देखा है तो हम आपको बता दें कि रेडिएटर एक जालीनुमा दिखने वाला पार्ट है, जिसके अंदर से कूलेंट को निकाला जाता है और हवा में इसका तापमान कम किया जाता है. अगर आपने अपनी गाड़ी के रेडिएटर के मेनटेनेंस में जरा भी लापरवाही बरती तो रेडिएटर चोक होने लगता है, और अपनी पूरी ताकत से काम नहीं कर पाता है. ऐसा होने से रेडिएटर में मौजूद कूलेंट को ठंडा करने में समय लगता है. और धीरे-धीरे इंजन में प्रॉब्लम शुरू हो जाती है.
ऐसे में आपको अपनी गाड़ी के रेडिएटर की काफी अच्छे से देखभाल करनी होगी. रेडिएटर की देखभाल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको एक अच्छी कंपनी का कूलेंट इस्तेमाल करना होगा. रेडिएटर के पैनल्स को बीच-बीच में साफ करना जरूरी है. पैनल्स को साफ करने के लिए आप घर में ही पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर घर में आपसे सफाई नहीं होती है तो आप सर्विस सेंटर जाकर भी रेडिएटर फ्लश करवा सकते हैं. ऐसे करने से ये पूरी तरह से साफ हो जाएगा और बेहतर तरीके से काम करेगा.