trendingPhotos2826910
PHOTOS

कहीं कोई और तो नहीं कर रहा आपके Facebook अकाउंट का इस्तेमाल? पता लगाना है मिनटों का खेल

फेसबुक पर कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है. इसके साथ ही डिवाइस का टाइप (फोन या लैपटॉप), ब्राउजर और लास्ट एक्सेस टाइम (last access time) के बारे में भी पता लगाया जा सकता है.
Share
Advertisement
1/5
फेसबुक टिप्स
फेसबुक टिप्स

दुनिया भर के लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक बेहतरीन ऑप्शन है. कई लोगों का फेसबुक पर अकाउंट है लेकिन फेसबुक के प्राइवेसी फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं हैं.

2/5
फेसबुक ट्रिक्स
फेसबुक ट्रिक्स

कई बार ऐसा होता है कि फेसबुक ID को किसी दोस्त के डिवाइस या अन्य डिवाइस में लॉग इन तो कर लेते हैं लेकिन उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं. आप ना केवल ये पता लगा सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है बल्कि उसे लॉग आउट भी कर सकते हैं.

3/5
फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स
फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स

इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर Facebook अकाउंट को लॉग इन करें.इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर अकाउंट सेक्शन पर जाएं.इसके बाद Settings & Privacy में जाएं.

4/5
टेक टिप्स
टेक टिप्स

इसके बाद Settings पर जाएं.यहां आपको Accounts Centre में Password and Security का विकल्प दिखाई देगा. Password and Security में जाने के बाद आपको Security Checks का विकल्प दिखाई देगा.इसके बाद आपको Where You’re Logged in पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपका फेसबुक अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है इस बारे में जानकारी आपको मिल जाएगी. 

5/5
टेक टिप्स एंड ट्रिक्स
टेक टिप्स एंड ट्रिक्स

जैसे ही आप Where You’re Logged in पर क्लिक करेंगे तो Select Devices to log out का ऑप्शन दिखाई देगा. आपका अकाउंट जहां भी लॉग इन हुआ होगा इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी. आप आसानी अनऑथराइज्ड डिवाइस का चुनाव कर वहां से फेसबुक को लॉग आउट कर सकते हैं.

 





Read More