trendingPhotos2834746
PHOTOS

बेहद आलीशान है कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे, मिलेगी बेहद अनूठी डिशेज, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें

Kapil Sharma KAPS CAFE: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन वक्त अपने कनाडा वाले कैफे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके कैफे पर हाल ही में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कैफे अंदर से काफी खूबसूरत है-  

Share
Advertisement
1/6

Kapil Sharma KAPS CAFE: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शानदार नए कैफे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके इस नए कैफे का नाम 'KAP'S CAFE' रखा है. बीती रात यानी बुधवार 9 जुलाई को कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. इस रिपोर्ट में हम आपको उनके कैफे के अंदर की खूबसूरत फोटो दिखाने जा रहे हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका कपिल शर्मा के कैफे में जाने का बहुत मन करेगा.  

2/6

कपिल शर्मा ने अपने कनाडा वाले कैफे 'KAP'S CAFE' का उद्घाटन कुछ दिन पहले ही किया था. आप इस कैफे के इनसाइड की तस्वीरों को ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट KAP'S CAFE पर भी देख सकते हैं. तस्वीरों को देखते ही आपका दिल कैफे पर आ जाएगा.  

3/6

कपिल शर्मा का कैफे अंदर से काफी लग्जरी नजर आता है. कैफे अंदर से पेस्टल ग्रीन और गोल्डन कलर से सजा हुआ है. आपको कैफे के अंदर का फर्नीचर पिंक कलर का दिखेगा. इस कैफे की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना रही है.

4/6

अगर आपका किसी कैफे में घंटों बैठने का मन कर रहा हो तो आप कपिल शर्मा के कैफे में जा सकते हैं. यहां आपको काफी सुकून मिलेगा. इस कैफे के अंदर चेयर्स और सोफे काफी आरामदायक हैं. अंदर आपको बड़े-बड़े झूमर भी देखने को मिलेंगे.

5/6

इस कैफे को काफी अंदर से कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक दिया गया है. ताकि लोग बार-बार इस कैफे में आएं. खाने के लिए आपको काफी देसी आइटम्स मिलेंगे. जिन्हें देखने के बाद ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा.  

6/6

कपिल के कैफे में एक खास पेस्ट्री काउंटर है. इसमें आपको खूबसूरत और आलीशान लुक वाले झूमर लाइट्स भी देखने को मिलेंगे. कैफे के अंदर दीवारों पर कई सुंदर और महंगी पेंटिंग्स भी देखने को मिलेंगी.





Read More