गर्मियों में खीरा न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अक्सर लोग इसे सलाद में खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हरे रंग की सब्ज़ी आपकी पाचन क्रिया सुधारने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करने तक में मददगार हो सकती है? खीरे में 95% तक पानी होता है, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई बीमारियों से बचाव होता है. यहां जानिए खीरे के 5 गजब के फायदे जो इसे बनाते हैं हेल्थ का ऑल-इन-वन सुपरस्टार.
खीरे में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, खासकर इसका छिलका भी अगर साथ खाएं तो पाचन में और फायदा होता है. यह कब्ज की समस्या को दूर करता है और मल को सॉफ्ट बनाकर बाहर निकालने में मदद करता है.
खीरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को बढ़ने नहीं देता. रिसर्च के मुताबिक, खीरे में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो इंसुलिन की सेंसिटिविटी को सुधारते हैं, जिससे डायबिटीज मरीजों को फायदा होता है.
खीरे में कैलोरी कम और पानी ज्यादा होता है. यह पेट को भरा हुआ महसूस कराता है और ओवरईटिंग से बचाता है. जो लोग डाइट पर हैं, उनके लिए खीरा एक परफेक्ट स्नैक है.
खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करते हैं और इसे ग्लोइंग बनाए रखते हैं. साथ ही यह शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या नहीं होती.
खीरे में पोटैशियम होता है, जो शरीर में सोडियम के प्रभाव को बैलेंस करता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को फायदा होता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.