5 Gemstone For True Love: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुछ रत्न प्यार पाने में सहायक होते हैं. मान्यताओं के अनुसार इन रत्नों को धारण कर सच्चा प्यार मिलने के रास्ते खुल सकते हैं.
लव लाइफ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई बार ज्योतिषाचार्य रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. हालांकि कोई भी रत्न कुंडली में ग्रहों की स्थितियों को देखकर ही धारण करना चाहिए. लेकिन इस कड़ी में हम उन 5 रत्नों के बारे में जानेंगे जिनमें से कोई एक धारण करने से प्रेम संबंधी परेशानियों का अंत हो सकता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार प्रेम से जुड़े मामलों लिए गुलाब क्वार्ट्ज एक विशेष रत्न है जो हल्के गुलाबी रंग का होता है. यह हृदय चक्र को खोल सकता है और प्रेम को बढ़ावा देता है. आदर्श साथी चाहते हैं या बॉयफ्रेंड का प्यार हमेशा के लिए चाहते हैं तो गुलाब क्वार्ट्ज धारण कर सकते हैं.
ओपल रत्न धारण करने से कुंडली में शुक्र बलवान होता है जिससे भौतिक सुख, प्यार और धन में वृद्धि होती है. धारण करने वाले की सुंदरा बढ़ती है और उसके प्रति लोग आकर्षित होते हैं. ओपल रत्न धारण करने से जीवन में प्रेम पाने के रास्ते खुलने लगते हैं और अपने लव पार्टनर का साथ पाने के लिए अपने आप स्थितियां बनने लगती हैं.
मूनस्टोन धारण करने वाले जातक को जीवन में अलौकिक शक्ति मिलने लगती है. इसे धारण करने वाले की भावनाएं नियंत्रित रहती हैं और अंतर्ज्ञान बढ़ता है. मूनस्टोन जरूर धारण करने से जीवन में क्या करना है और किसके साथ रहना है इसका सही मार्गदर्शन मिलने लगता है. इसी तरह प्रेम जीवन में जातक सही फैसला ले पाता है.
नीलमणि रत्न प्यार पाने के लिए शक्तिशाली रत्न के रूप में जाना जाता है. यह रत्न जातकों का सौंदर्य बढ़ाता है. नीलमणि रत्न धारण करने वाले में समय के साथ मेच्योरिटी आती है. धारण करने वाले में प्यार के प्रति वफादारी बढ़ती है जिससे इनके प्यार का रिश्ता दिनोंदिन बेहतर होता जाता है.
ज्योतिष अनुसार गार्नेट का रंग गहरा लाल है जो प्यार को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर रत्न है. रत्न शास्त्र की मानें तो गार्नेट रत्न धारण करने वाले के प्रति उसका साथी हमेशा प्रेम की इच्छा बनाए रखते हैं और रत्न ऊर्जा से लव कपल जीवनभर साथ रहते हैं.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)