trendingPhotos2875025
PHOTOS

बाढ़-बारिश ने रौंद डाला हिमाचल-उत्तराखंड का प्लान, तो टेंशन नहीं लेने का, लॉन्ग वीकेंड पर घूम आएं ये जगह

 अगर आपका भी अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर हिमाचल या उत्तराखंड के हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बन रहा था लेकिन बाढ़-बारिश ने पूरा प्लान रौंद दिया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं आप भारत के इन डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं.
Share
Advertisement
1/6

Travel Destination for Monsoon: इन दिनों बाढ़-बारिश की वजह से पहाड़ों पर सैलाब आया हुआ है. जगह-जगह बाढ़, बादल फट रहे हैं और भूस्खलन जैसी समस्याएं सामने आ रही है. अगर आपका भी अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर हिमाचल या उत्तराखंड के हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बन रहा था लेकिन बाढ़-बारिश ने पूरा प्लान रौंद दिया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं आप भारत के इन डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं. जो कि मॉनसून में काफी खूबसूरत हो जाती हैं.

 

2/6
ऊटी, तमिलनाडु-
ऊटी, तमिलनाडु-

तमिलनाडु की ये जगह काफी खूबसूरत है. हर मौसम के हिसाब से ऊटी एकदम परफेक्ट है. यहां की हरियाली, चाय के बागान और नीलगिरी की ठंडी हवाएं आपको तरोताजा कर देती हैं. इसके अलावा ऊटी की नीलगिरी माउंटेन रेलवे की सवारी करना अपने आप में एक यादगार अनुभव है जो जंगलों, सुरंगों और चाय के बागों से होकर गुजरती है.  

3/6
कश्मीर-
कश्मीर-

बारिश में कश्मीर घूमना आपके लिए अच्छा एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. हल्की बारिश और सुहावना मौसम इसे शांत और एकांत जगह बनता है. मॉनसून के दौरान, कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और भी निखर जाती है. हल्की बारिश और बादलों से ढके पहाड़ एक अलग ही आकर्षण पैदा करते हैं और कम भीड़ की वजह से आपकी ट्रिप कम बजट में हो जाएगी.

 

4/6
उदयपुर-
उदयपुर-

उदयपुर मॉनसून में घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगह है. इस दौरान उदयपुर की हरियाली और झीलें मनमोहक और आकर्षक हो जाती हैं.   यहां बारिश में कम भीड़ होती है. जिससे आप कम भीड़-भाड़ में शानदार महलों और शांत झीलों का आनंद ले सकते हैं.

 

5/6
माउंट आबू, राजस्थान -
माउंट आबू, राजस्थान -

मॉनसून में राजस्थान में स्थित माउंट आबू घूमना आपके लिए अच्छा अनुभव साबित हो सकता है. जुलाई से सितंबर के महीनों में यहां का मौसम सुहावना और हरा-भरा रहता है. बारिश की वजह से वातावरण में ताजगी रहती है और प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

 

6/6
लोनावला, महाराष्ट्र-
लोनावला, महाराष्ट्र-

बारिश के दिनों में लोनावला बेहद खूबसूरत हो जाता है और यह मुंबई और पुणे के लोगों का फेवरेट मॉनसून डेस्टिनेशन है. जहां हर मोड़ पर हरियाली और बादल आपका स्वागत करते नजर आएंगे. 





Read More