Tuesday Astro Tips: मंगलवार के दिन हनुमान जी के लिए समर्पित है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है. आइए जानें कि मंगलवार को कौन से पांच उपाय कर हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं.
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करें और हनुमान मंदिर जाकर भगवान के सामने घी का दीया जलाएं. हनुमान जी को केसरिया चोला, माला और भोग में लड्डू चढ़ाएं. अब वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से जीवन की सभी बाधाओं का अंत हो जाएगा.
आर्थिक संकट को दूर करने के लिए मंगलवार को बंदरों को मूंगफली, गुड़, चना या केले का भोग कराएँ और गरीब या जरूरतमंद को भी ये सारी चीजें दान करें. ऐसा 11 मंगलवार तक करें. पैसों की परेशानी दूर हो जाएंगी.
घर का छोटा बच्चा अगर बहुत रोता है तो मंगलवार के दिन उसके बिस्तर के नीचे नीलकंठ का पंख रख दें. बच्चा शांत रहेगा. मंगलवार के दिन अगर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें तो हनुमान जी समस्त समस्याओं को जीवन से दूर करेंगे.
हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो हर मंगलवार की शाम को हनुमान जी की पूजा करें. इस पूजा में हनुमान जी को केवड़े का इत्र अर्पित करें और गुलाब की माला चढ़ाएं.
मंगलवार के दिन अगर जौ के आटे में काला तिल व थोड़ा सा तेल डालकर एक रोटी बनाएं. इसके बाद इस रोटी में तेल और गुड़ चुपड़कर उस बच्चे या परिवार के सदस्य के ऊपर से सात बार वारें जिसको नजर लगी हो. इस रोटी को भैंस को खिलाएं. बुरी से बुरी नजर तुरंत खत्म हो जाएगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)