Mannara Chopra Father Funeral: प्रियंका चोपड़ा के परिवार पर बड़ा दुखों का पाहड़ा टूट पड़ा है. 16 जून को प्रियंका के फूफा और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया. इस खबर से पूरा परिवार टूट गया. मन्नारा के लिए पिता की मौत किसी सदमे से कम नहीं है. 18 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए. मन्नारा के चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था और उनकी बहन मिताली की आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं. उन पलों ने हर किसी को इमोशनल कर दिया.
रमन्नारा चोपड़ा के पिता मन राय हांडा 72 साल के थे और वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उम्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हुए उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. अंतिम यात्रा में मन्नारा की मां कामिनी, बहन मिताली और बाकी रिश्तेदार शामिल हुए. सबकी आंखों में आंसू थे और चेहरों पर मायूसी साफ नजर आ रही थी. मन्नारा और उनका परिवार इस दुख को सहने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी परिवार की भावुक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी दुखी हो रहे हैं.
अंतिम संस्कार के समय मन्नारा चोपड़ा खुद अपने पिता की अर्थी को कंधा देती नजर आईं. उस नजारे ने हर किसी के दिल को भारी कर दिया. उनके साथ बहन मिताली और कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा भी मौजूद थे. मन्नारा की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे. जब उन्होंने अपने पिता को मुखाग्नि दी, तो वो खुद को संभाल नहीं पाईं और रोते हुए बेसुध हो गईं. उनकी बहन मिताली ने उन्हें संभाला और दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपट कर रोने लगीं. ये दृश्य बहुत ही इमोशनल था और वहां मौजूद लोग भी इस मंजर से इमोशनल हो गए.
मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इनमें मन्नारा और उनकी बहन मिताली के आंसुओं से भरे चेहरे दिखाई दे रहे हैं. दोनों बहनों के लिए अपने पिता को खोना एक गहरा सदमा है. अंतिम संस्कार में कई करीबी लोग शामिल हुए. मुंबई में उस दिन तेज बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद सभी लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे. मन्नारा ने अपने सोशल मीडिया पर भी पिता के निधन की जानकारी देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा और उन्हें परिवार का मजबूत स्तंभ बताया.
एक वीडियो में मन्नारा को बहुत भावुक होते हुए देखा गया. वो अपने पिता की अंतिम यात्रा में अर्थी को कंधा देती दिखीं तो इस दौरान परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी उनके साथ नजर आए. प्रियंका चोपड़ा, जो विदेश में हैं, उन्होंने भी इस दुखद खबर पर शोक जताया और अपनी संवेदनाएं साझा कीं. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया. मन्नारा हाल ही में एक कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के नए सीजन में नजर आई थीं, जहां उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी.
रमन राय हांडा, प्रियंका और परिणीति चोपड़ा के फूफा थे. उनके निधन पर दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार के मौके पर प्रियंका के भाई सिद्धार्थ और परिणीति के पिता पवन चोपड़ा भी मौजूद थे. दोनों परिवारों के सदस्य पूरी रीति-रिवाज के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए. ये घटना सिर्फ मन्नारा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे चोपड़ा परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा है. हर किसी ने मिलकर इस अंतिम विदाई को सम्मानपूर्वक पूरा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.