Mangal Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-गोचर और नक्षत्र परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल साहस, ऊर्जा, पराक्रम और दांपत्य जीवन का कारक है. जबकि हस्त नक्षत्र चंद्रमा से संबंधित है और यह चतुरता, दक्षता और कर्म का प्रतिनिधित्व करता है.
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, मंगल 13 अगस्त को रात 10 बजकर 44 मिनट पर उत्तराफाल्गुनी से हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ऐसे में मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन किन 5 राशि वालों के लिए मंगलकारी है, आइए जानते हैं.
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए बेहद मंगलकारी है. चूंकि, मंगल इस राशि के स्वामी हैं इसलिए मंगल नक्षत्र गोचर बेहद मंगलकारी साबित होगा. इस दौरान नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. मानसिक तौर पर प्रसन्न रहेंगे. कचहरी के मामलों में सफलता मिलने के योग हैं. जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा होगा.
मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत अनुकूल है. इस अवधि में कार्यस्थल पर आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णायक सोच को सराहा जाएगा. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति और मान-सम्मान मिलने की संभावना है. साझेदारी से लाभ हो सकता है. विदेश यात्रा का योग है.
इस राशि पर भी मंगल का विशेष प्रभाव होता है क्योंकि इस राशि के स्वामी भी मंगल देव ही हैं. ऐसे में मंगल के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में निवेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस दौरान पुराने अटके हुए कार्यों में गति आएगी. सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि से संबंधित जातकों के लिए मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल माना जा रहा है. इस दौरान किए गए परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. धन की स्थित पहले से बहुत अच्छी होगी. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और शांति बनी रहेगी. करियर में कोई बड़ा फैसला लेने के लिए उत्तम समय है.
मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी लाभकारी माना जा रहा है. इस दौरान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिल सकती है. संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा. लव लाइफ में मजबूती आएगी. कारोबार में आर्थिक विस्तार होगा. धन की आवक बढ़ेगी. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)