Rakhi Purnima 2025: सावन पूर्णिमा 9 अगस्त को है और इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है. इसलिए सावन पूर्णिमा को राखी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस साल सावन पूर्णिमा यानी कि रक्षाबंधन के दिन कई ऐसे शुभ योग बन रहे हैं, जो 3 राशि वालों की लॉटरी लगा देंगे.
Sawan Purnima 2025: सावन पूर्णिमा पवित्र श्रावण मास का आखिरी दिन है और इसी बहनें भाईयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाती हैं. इस साल 2 दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी, उदयातिथि के आधार पर 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और इसी दिन सावन पूर्णिमा का स्नान दान होगा. सावन पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग बनने से इसका महत्व और बढ़ गया है.
श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन पर सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा शनि की राशि मकर में रहेंगे. उस पर 9 अगस्त को शनिवार का दिन है. यानी कि सावन पूर्णिमा के दिन एकसाथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी, भगवान शिव और शनि देव की कृपा दिलाएगा. ये शुभ 3 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं.
सावन पूर्णिमा मिथुन राशि वालों को लाभ देगी. इन लोगों को किसी अतिरिक्त स्त्रोत से पैसा मिल सकता है. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात लाभ देगी. करियर के लिए भी समय अच्छा है.
कर्क राशि वालों को निवेश से लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. सेहत में सुधार आएगा. कामों में सफलता मिलने से खुशी होगी. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी. इस समय का पूरा आनंद लें. भविष्य की योजनाएं बनाएं.
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है जो बेहद कष्टदायी माना जाता है. लेकिन सावन पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योग इस राशि के जातकों को लाभ देंगे. इनकम में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन-समृद्धि बढ़ेगी. आप अपने टारगेट पूरे करने में सफल रहेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)