trendingPhotos2870677
PHOTOS

Numerology: इस मूलांक के लोग काटते हैं राजा जैसी जिंदगी, मां लक्ष्मी की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी!

Mulank 6 Wale Log Kaise Hote Hai: मूलांक 6 के लोग कैसे होते हैं. कौन सी देवी का आशीर्वाद इन जातकों पर बना रहता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

Share
Advertisement
1/5
मूलांक 6 वाले लोग
मूलांक 6 वाले लोग

कुछ विशेष मूलांक ऐसे होते हैं जिन पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. ऐसा ही एक मूलांक है 6 जिसके बारे में हम जानेंगे. ये वो जातक है जिन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बरसता है और धन की कमी नहीं रहती है.

2/5
6, 15 या 24 तारीख
6, 15 या 24 तारीख

किसी भी महीने में 6, 15 या 24 तारीख को जिस भी व्यक्ति का जन्म हुआ है उनका मूलांक 6 होगा. इस अंक के जातकों के पास धन संबंधी दिक्कतें कभी नहीं होती है. लक्ष्मी जी को 6 नंबर के लोग अति प्रिय होते हैं.

3/5
मूलांक 6 के स्वामी ग्रह
मूलांक 6 के स्वामी ग्रह

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह है जो प्रेम, भौतिक सुख, धन और सौंदर्य के कारक हैं. इस मुलांक के जातक भोग-विलास को अधिक पसंद करते हैं और जीवन में वैभव और धन की प्राप्ति करने में सफल भी होते हैं. आर्थिक रूप प्रबल इस जातकों का भाग्य चमकदार होता है. ध्यान दें कि शुक्र ग्रह का धन की देवी मां लक्ष्मी से सीधा संबंध है. (AI Photo)

4/5
मूलांक 6 वाले लोग
मूलांक 6 वाले लोग

मूलांक 6 वाले लोग अपने काम को लेकर जुनूनी, ईमानदार और समर्पित होते हैं. धन संकट इन्हें छू भी नहीं पाती है. हर परिस्थिति को संभालते हैं और कमाल के रचनात्मक होते हैं. कला, संगीत, फैशन से लेकर डिजाइन या एंटरटेनमेंट जैसी इंडस्ट्री में इनकी तूती बोलती है. 

5/5
शुक्र ग्रह के प्रभाव से
शुक्र ग्रह के प्रभाव से

शुक्र ग्रह के प्रभाव से 6 नंबर वाले लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है. बहुत जल्द ये जातक दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं. सोशल लाइफ में ये काफी एक्टिव रहते हैं और इनके दोस्तों की संख्या बहुत अधिक होती है. ये लोग स्वभाव से मिलनसार होते हैं. अति विनम्र और संवेदनशील ये जातक अपार धन के मालिक होते हैं लेकिन इन्हें धन का घमंड न के बराबर होता है. (AI Photo)

(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)





Read More